आज की पराजय कल की जीत का रास्ता होती है- विधायक संयम लोढा
खेलBy Sirohiwale
अजमेर ने जीता हॉकी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब हनुमानगढ रही उपविजेता
सिरोही, 15 नवंबर।
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नवीन भवन में आयोजित 65 वी राज्य स्तरीय हॉकी 19 वर्षीय खेलकूल प्रतियोगिता के फाईनल मैच अजमेर ने जीत कर खिताब अपने नाम दर्ज किया। पिछले वर्ष की विजेता टीम हनुमानगढ को अजमेर ने पराजित कर विजेता का खिताब जीता।
विधायक संयम लोढा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि आज की पराजय कल की जीत का रास्ता होती है। मनुष्य ठान ले तो सबकुछ सम्भव है। जो खिलाडी विजयी हुए है उन्हें अपना भविष्य बनाने के लिए आगे बढना है। पराजितों को नये संकल्प के साथ जुटना है। प्रसिद्व कवि दुष्यंत कुमार का एक शेर पढा है कौन कहता है आसमान में सुराख नही हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। यह बात विधायक संयम लोढा अरविंद पवेलियन में 65वीं राज्य स्तरीय छात्रा 19 वर्ष हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। लोढा ने कहां कि खेल को खेल की भावना से खेलने तथा उन्हीं भावनाओं को आत्मसात करे वही सच्चा खिलाडी होता है। आने वाला कल आपका है। हमारे बच्चो के अंदर अनेको प्रतिभायें छुपी होती है। बच्चो को प्रतिभा दिखाने के लिए कोई न कोई प्लेटफोर्म जरूर मिलना चाहिए। प्रतियोगिता के माध्यम से हमे प्रतिभायें दिखाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर लोढा ने दान की महत्ता पर कबीर के दो दोहे सुना कर दानदाताओं को धन्यवाद देकर आभार जताया।
लोढा ने विजेता अजमेर तथा उपविजेता हनुमानगढ को बधाई देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी सविता पूनिया की तरह भारत का नाम रौशन करने की नसीहत दी।
मीडिया सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के साफे माला से स्वागत किया। अतिथियों ने मॉ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। मीनाक्षी एण्ड पार्टी ने सरस्वती वन्दना के साथ क्लासिक नृत्य किया। सनातन संस्कृति के अनुसार अतिथिओं का बहुमान साफ़ा, माला, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र मेवाडा सभापति नगरपरिषद, विशिष्ट अतिथि रघुभाई माली व्यावसायी समाजसेवी, जितेन्द्र सिंघी उपसभापति नगरपरिषद सिरोही, शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गेहलोत व पार्षद जितेन्द्र ऐरन का आथित्य रहा।
प्रधानाचार्य कमला सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि संयम लोढा ने विजेता अजमेर व उप विजेता हनुमानगढ तथा तृतीय स्थान पर रही श्रीगंगानगर की खिलाडियों को व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं केा भव्य ट्रॉफिया दी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति मारा छैल भंवर रो कांगसियों पणहारियां ले गई नेे समा बांधा। समारोह में सीडीईओ अमर सिंह देवडा, गंगा कलावंतए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सिरोही, भंवर सिंह जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही, सीबीईओ सिरोही हीरालाल माली, कान्तिलाल खत्री विभागीय पर्यवेक्षक, सुनील कुमावत सहपर्यवेक्षक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सिरोही नरेश परमार, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवडा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षक लेहराराम, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमृत माली, राजेन्द्रसिंह देवडा, गोपालसिंह राव विभाग द्वारा नियुक्त विभिन्न कमेटियों के संयोजक, सह संयोजक, अधिकारीए कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, भामाशाह, विभाग से नियुक्त शारीरिक शिक्षक, खिलाडी, पूर्व खिलाड़ी, खेल प्रेमी तथा स्थानीय विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन संयोजक शोभा चारण के नेतृत्व मेें फूलाराम गर्ग, गीता शर्मा व दिलीप शर्मा ने किया।