By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही- राज्य सरकार की जन घोषणा क्रियान्विति एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान-100 दिवसीय कार्ययोजना में निर्धारित की गयी गतिविधियों में संभाग स्तरीय कार्यशाला में डॉ. एस. एन. धौलपुरिया संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी, एनटीसीपी, राजस्थान, डॉ. जोगेश्वर प्रशाद, संयुक्त निदेशक, जोधपुर संभाग, पाली सीएमएचओ डॉ. आर. पी. मिर्धा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विवेक कुमार ने भाग लिया।
कार्यशाला में डॉ. एस. एन. धौलपुरिया संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी, एनटीसीपी, राजस्थान ने चिकित्सा सेवा प्रदाताओं, कोटपा एक्ट के प्राधिकृत अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को तम्बाकू उपभोगियों की काउंसलिंग/उपचार, आवश्यक साइनेज के माध्यम से संस्थानों में तम्बाकू मुक्त वातावरण विकसित करने और कोटपा उल्लंघन पर चालान कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त विभागों/विद्यालयों/महाविद्यालयों/चिकित्सा संस्थानों में सभी अधिकारियों, कार्मिकों, विद्यार्थियों को तम्बाकू उत्पाद ग्रहण नहीं करने/ छोड़ने हेतु शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 30 अप्रैल को कोटपा एक्ट में प्राधिकृत अधिकारियों के माध्यम से अधिक से अधिक चालान कार्यवाही की जाएगी और उल्लंघनकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा। संभाग स्तरीय कार्यशाला में जिला अस्पताल से डॉ. जेपी कुमावत, धनीराम झा जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला आशा समन्वयक सी. आर. लोहार, डॉ. नरेश कुमार, बलवान सिंह, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां उपस्थित रहे।