कालन्द्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
शिक्षाBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिक्षा ही जीवन का आधार है- विधायक लोढ़ा
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, कालन्द्री | श्री महावीर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथ्य सिरोही विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल ने की। समारोह मे आनन्द आर्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, गीता देवी पंचायत समिति सदस्य, हेमलता शर्मा महिला कांग्रेस, जिला अध्यक्ष संस्था प्रधान बीना भाटिया आदी का अतिथ्य रहा। अतिथ्यो का माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य उच्च शिक्षा की महत्ती आवश्यकता पर बल देते हुए कहा शिक्षा से मानव का सर्वांगीण विकास संभव है। साथ ही मौजूद लोगो को होली पर्व की बधाई देते हुए कालन्द्री कस्बे मे महाविद्यालय स्वीकृत होने पर लोगो को बधाई दी। प्रधान हसमुख मेघवाल ने कालन्द्री मे महाविद्यालय स्वीकृत करवाने पर विधायक लोढ़ा का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही बालिकाओ को नियमित अध्ययन करने की सीख दी। इस दौरान विधालय की छात्र छात्राओ द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक व देश-भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
साथ ही वर्ष भर विभिन्न श्रेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही करीब चार पांच माह पहले कालन्द्री बालिका विद्यालय मे ही साईकिल वितरण समारोह मे मुख्य अतिथ्य के रूप मे विधायक संयम लोढ़ा ने कालन्द्री मे कॉलेज खुलवाने की घोषणा की थी और होली के अवसर पर महाविद्यालय स्वीकृत करवाने के पश्चात प्रथम बार कालन्द्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आने पर विधालय की छात्राओ व अभिभावको तथा गणमान्य लोगो द्वारा विधायक संयम लोढ़ा का भव्य स्वागत कर उनके साथ गुलाल से होली खेलते हुए जमकर नृत्य कर खुशी जाहिर कर विधायक को बधाई दी।
इस दौरान रतन माली, कालूराम मेघवाल, प्रताप राणा, मीना सेन, नटवर सिंह, गोविंद लखारा, पीयूष जैन, नाथू राम माली, दिलीप सिंह, गजेंद्र सिंह, कन्हैयालाल, चेना राम प्रजापत, वागाराम माली, प्रकाश टेलर, विद्यालय स्टाफ गीता कुकरेजा मुकेश सुथार जोगाराम मेघवाल संतोष गौड दिलीपसिह राठौड शंकरलाल शैलेन्द्र सिंह संदीप तृप्ति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।।