एस पी नर्चर स्कूल के उत्सव 2022 में थिरके नन्हें कदम
मनोरंजनBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही। शहर की एस. पी.नर्चर स्कूल में उत्सव 2022 वार्षिक सांस्कृतिक समारोह धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम प्रभारी अनिता डाँगी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल संरक्षक रेखा पटनी, अजित विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रोहित जानी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कि जिसके बाद हिमाक्षी घड़ियां द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी। कर्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के फाउंडर डॉ. सोहन लाल पटनी को याद किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से चतुर्थ तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र उमंग रावल द्वारा स्वागत सन्देश दिया गया इसके उपरांत भूमिका ,पहल,जैनी,मानवी,इशिता,ओनिर,आयुष्मान, नक्ष, अम्बर और लावाण्या ने पहाड़ी नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति दी। उसके बाद शिवानी,धार्मिक,प्रयांशु,परिक्षित, गुनीत, चिराग,नव्या,हर्षवर्धन, अर्पिता, अवनी, शौर्य, विहान,दिव्यांश,हितेन,अक्षित और रुद्रराज ने अपने डिस्को से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद आरोही, गर्वित,जेसिका,मानसी,प्रथम,रोहित,प्रियांशी,शिवरंजनी ,सियल,तनिष, विश्वजीत और भूमिका ने छोटा बच्चा जान के हमको गाने पर डांस कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में आगे मानव,उमंग,यश,सार्थक,दीपांशु,सुशांत,प्रिंस,आदित्य, प्रत्युषराज और निहान ने मुकाबला ओर सूर्यवंशी के गानों पर डांस प्रस्तुत किया। इस दौरान अभ्युदय ने अपने गाने से माहौल को खुशनुमा बना दिया।
उसके बाद सिद्धि, तक्ष,सुशांत,प्रखर और अभ्युदय ने नाटक का मंचन कर दर्शकों की तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के अंत में समृद्धि,तनिष्क,मनस्वी,प्रियांशी,सिद्धि, आराध्या, हिमाक्षी,प्रणाक्षी ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत मे निदेशक आदित्य पटनी द्वारा सभी का आभार जताया गया एवं बच्चों , अभिभावकों को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी । स्कूल प्रबन्धन द्वारा सभी टीचर्स, सपोर्ट स्टाफ़ को सम्मनित भी किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल माली एवं मिशा खत्री द्वारा किया गया । इस सफ़ल आयोजन में श्वेता सिसोदिया, सरोज शर्मा, शीतल वेदी, कल्पना नौटियाल, अनिता चौहान ने अहम भूमिका निभाई ।