किसानों व आमजन की मांगों जल्द पूरे नही किया तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
अघोषित बिजली कटौती व पानी की समस्या दूर करे सरकार: लुम्बाराम चौधरी
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | किसान संघर्ष समिति की ओर से किसान नेता लुम्बाराम चौधरी ने विशाल किसान रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिरोही जिले में अघोषित बिजली कटौती, पेयजल की समस्या व किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। गहलोत सरकार के राज में किसान बिजली, पानी की समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन गहलोत सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही है। आज किसानों को मजबूर होकर कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करना पड रहा है अगर आने वाले समय में सरकार बिजली, पानी व किसानों की समस्याओं का समाधान नही किया तो इससे भी बडा जन आंदोलन करना पड रहा है। उन्होनें ने कहा कि किसान संघर्ष समिति कांग्रेस सरकार को आगा करती है कि अगर किसानों की समस्याओं को दूर नही किया तो ये तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।
किसान नेता लुम्बाराम चैधरी ने किसानों व आमजन की समस्याओं को गिनातें हुए कहा कि कई दिनों से सिरोही में पानी कि बहुत भारी किल्लत हो रही है कई जगह तो पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है और कई जगह तो पानी की इतनी भारी समस्या है कि हर रोज पानी के लिए लोग इधर उधर भटक कर दो बाल्टी पिने का पानी इस भीषण गर्मी में अपने घर ला रहे है राजस्थान सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है राजस्थान सरकार को साढे तीन वर्ष पुरे हो गए मगर सिरोही जिले के लिए पानी की समस्या ज्यो कि त्यों बनी हुई है।
चौधरी ने किसान रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार बत्तीसा बाँध का कार्य अग्रीमेंट के अनुसार तीन वर्ष के अन्दर पूरा करना था मगर सरकार द्वारा बाई पास रोड बनाने में तीन साल लगा दिए जिससे बाँध के कार्य निर्माण में रूकावट हुई अगर समय पर जल्दी पूरा करवाती तो आज जिले में पानी कि समस्या इतनी नहीं होती और लोगो को पानी के लिए यहाँ वहा नहीं भटकना पड़ता अगर सरकार चाहती तो बत्तीसा बांध से पाइपो के जरिये सिरोही के बांधों को जोड़कर पानी कि समस्या दूर कर सकती थी मगर वर्तमान सरकार अभी भी पाइपो से बांध का पानी लेने के लिए सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना पाइपो का कार्य चालु है।
चौधरी ने वर्तमान सरकार से मांग करते हुए कहा कि माही बांध का पानी सुखा प्रभावित एवं पानी की भयंकर समस्या से हमेशा ग्रसित सिरोही क्षेत्र के लिए कडाणा बाँध पर गुजरात सरकार द्वारा निर्मित सुजलाम सुफलाम नहर से पूर्व में संपन्न समझौते के तहत अपने हक़ का पानी माही जल पेयजल एवं सिंचाई हेतु उपलब्ध करावे, जिससे पेयजल समस्या दूर होगी।
किसान नेता चैधरी ने कहा कि कई दिनों से सिरोही जिले में अघोषित विधुत कटोती चल रही है जिसके कारण सिरोही जिले के किसान व आम जन बहुत परेशान है और ऊपर से इस भीषण गर्मी में बिना विधुत के एक मिनट भी निकलना मुश्किल हो गया है एवं सिरोही में कई गाँव ऐसे है जहा विधुत का पॉवर 3 फेज बिल्कुल कम आ रहा है जिससे कई किसानों की लाखों रुपये की मोटर जल गई और कई किसानों को विधुत पॉवर(वोल्टेज) कम आने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जो की सही नहीं है। जिले में हो रही अघोषित विधुत कटोती व सिरोही में आ रही 3 फेज विधुत का पॉवर(वोल्टेज) को बढ़ाने व अघोषित कटौती तुरंत बंद करे।
किसान नेता लुम्बाराम चैधरी ने कांग्रेस सरकार से मांग कि फसल बीमा योजना के क्लेम की राशि व अकाल राहत कोष की राशि किसानों के खाते में भेजना, सिरोही जिला मुख्यालय पर अनाज व सब्जी मंडी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने व व्यापारियों को जल्द दुकान अलोर्टमेन्ट करवाना, सिरोही जिले के पटवारी की खाली पोस्ट पर नई नियुक्ति करवाने, सिरोही जिले में पटवारी, अध्यापक व अन्य 3 ग्रेड कर्मचारियों की भर्ती जिले वाईज की जावे या जिले के स्थानीय युवाओं को बीस नम्बर अलग से दिए जावे, जिससे आने वाले समय में सिरोही जिले की पोस्ट खाली नहीं रहेगी, ग्राम सेवा सहकारी समिति को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खुलवाने, मनरेगा को कृषि से जुडवाने, तारबंदी के लिए जो आवेदन की नई गाइड लाइन जारी करे तथा किसानों से तारबंदी के आवेदन लेना चालू करवाए व घोषणा के बाद तुरंत ऑनलाइन पोर्टल बंद करावे, आबूपर्वत के पर्वत (पहाड़ियों) का पानी बहकर गुजरात जाता है उस पानी को बाँध बना कर रोका जाए, आबूपर्वत को ईको सेंसिटिव जॉन घोषित है उसका दायरा समान रख के वन विभाग कि दीवार को जीरो पॉइंट माना जाए, सरकार दवारा पुरे सिरोही जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सरकारी अनुदान से चारा डीपों खोला जाए व भूमि सम्बन्धित सेटलमेंट का ऑफिस पहले सिरोही था उसे जोधपुर स्थानांतरित कार दिया गया इससे छोटे किसानों को बड़ी भारी परेशानी होती हे अतरू भूमि सेटलमेंट ऑफिस को जोधपुर से पुनरू सिरोही में स्थापित किया जावे।
जिले भर से सिरोही मुख्यालय पर राम झरोखा मैदान में किसान एकजुट होकर ट्रेक्टर रैली के रूप में सरजावाव दरवाजा से जेल चैराह, नगर परिषद्, अम्बेडर सर्कल, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रे पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
किसान संघर्ष समिति की ओर गणपतसिंह राठौर, परबतसिंह सिंदरथ, मदनसिंह थल, शंकर प्रजापत, दिलीपसिंह, गंगासिंह, शांतिलाल पुरोहित, हेमंत पुरोहित, अशोक पुरोहित ने भी किसान रैली को सम्बोधित करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
इस जन आंदोलन रैली में हिम्मत राजपुरोहित, देवीसिंह मांकरोडा, नारायणसिंह देलदर, विशनसिंह कैलाशनगर, मांगूसिंह बावली, बाबूसिंह मांकरोडा, प्रकाश पटेल, ओटाराम प्रजापत, प्रगाराम चैधरी, हमीराराम चैधरी, उकाराम मेघवाल, दीपेन्द्रसिंह पीथापुरा, दीपाराम चैधरी, गीता पुरोहित, दम्यंती डाबी, मणीदेवी, सीता घांची, ओबसिंह, अनिल प्रजापत, गोविंद माली, महेन्द्र माली, भवानीसिंह, तेजसिंह गोयली, सीताराम भील, मोहब्बतसिंह, सुरेश संगरवंशी, महिपाल चारण, ललीत प्रजापत, हिम्मतसिंह, शैतानसिंह परमार, नैनसिंह राजपुरोहित, जुजाराम देवासी, नरपतसिंह, जितेन्द्रसिंह, रामसिंह ओर कई सैकडों की तादाद में किसान शामिल है।