By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | जिले के आमजन को तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। इसकी साथ केन्द्र व राज्य सरकार की योजना में पंजीकरण करवाने के लिए निजी चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेने के लिए सिरोही के गुजरात चिकित्सालय पहुंच कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, एसडीएम रमेश चन्द्र बहेड़िया ने निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने के लिए पूर्व चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधा का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजना में चयन होने पर जिले की जनता को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क सुविधा मिलेगी।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब 5 लाख की जगह 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा एवं 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।