विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई करते हुए मौके पर सबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
प्रशासनिकBy Sirohiwale
सिरोही, 05 जून। विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा (अधिवक्ता) ने सिरोही सर्किट हाउस (Circuit House Sirohi)जन सुनवाई के दौरान विशेष योग्यजन के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना एव मौके पर ही निस्तारण के लिए सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा (अधिवक्ता) द्धारा इस जन सुनवाई के दौरान विकलांग कोटे से विद्युत थ्री फेज कनेक्शन का सामान दिलाने, ग्राम पंचायत धनारी मे पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति दिलाने, काॅलोनी में पानी की व्यवस्था करने, जिले मे विशेष योग्यजन समस्याओं का निराकरण कल्याणर्थ जन सुनवाई करवाने, दिव्यांग की समस्या के निराकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम दर्ज करने, विशेष योग्यजन को मिलने वाले परिलाभ दिलाने, खाद्य सुरक्षा में निःशक्त परिवार में दर्ज सदस्यों का नाम जोडने, जन आधार कार्ड में दिव्यांग अंकित करने, दिव्यागता क्षेत्र में काम करने वाले दिव्यांग व्यक्तियो का स्कूटी योजना में उम्र का प्रावधान समाप्त करने, दिव्यांग कार्मिकों की विभिन्न व्यवहारिक कठिनाईयां एवं निराकरण करने, मुख्यमत्री विशेष स्वरोजगार योजना में अनुदान दिलाने, कार्यालय में मानवीय व्यवहार करने, जिले में दिव्यांगजनों को नियमानुसार सुविधा दिलाने इत्यादी परिवादों को विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में जिले एवं जिले के बाहर से स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण तथा विशेष योग्यजनों ने भाग लिया ।
जन सुनवाई के बाद व्हील चैयर भी विशेष योग्यजनो को विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा के हाथों से दिलाई गई।
इस मौक पर विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्धारा विशेष योग्यजनों के लिए कई महत्वकाक्षी योजनाए लागू की है, इसका लाभ उठाए तथा सबधित विभाग इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि विशेष योग्यजन इन योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों के लिए खेलो के कोटे मे सरकारी नौकारियां एवं नकद पुरूस्कार दिए जा रहें है।
विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली
सिरेाही सर्किट हाउस में बैठक में विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा द्धारा संबंधित अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होने उप पुलिस अधीक्षक पारस राम से कहा कि वे विशेष योग्यजनों के प्रकरणों मे आरपीडब्ल्यू एक्ट 2016 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करावें के लिए समस्त थानों को निर्देशित करे ताकि ऐसे प्रकरणों मे विशेष योग्यजनों का राहत मिल सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार को कहा कि वे ब्लाॅक वार शिविर आयोजित कर विशेष योग्यजनो के प्रमाण पत्र बनाए तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल गरासिया स कहा कि चिकित्सा विभाग एव आपके पास जानकारी के अनुसार बने प्रमाण पत्रों के अनुसार ही प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन का भुगतान होना चाहिए, इसमें किसी भी तरह अंतर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग मे आने वाले विशेष योग्यजनों को सम्मान देते हुए अच्छा व्यवहार करें एवं नियमानुसार कार्य का संपादन करें।
विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने रोडवेज के एमटी मालमसिह से विशेष योग्यजनों के बस पास की जानकारी ली तथा उनकी आरक्षित सीट, व्हील चैयर एवं बैशाखी रखने के निर्देश दिए तथा उनके प्रति मानवीय व्यवहार बनाए रखने की भी बात कहीं। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी भंवर सिह से स्कूलों एव आरक्षित सीटों के बारे मे जानकारी ली। लीड बैक अधिकारी गोपालसिंह राठौड से विशेष योग्यजनों को मिलने वाले ऋण, छूट एवं ़ऋण आवेदनों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने जिला उद्योग केन्द्र के प्रतिनिधि से कहा कि वे लघु स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदन कराने के लिए ब्लाॅकवार शिविर आयोजित कर स्वरोजगार मुहैया कराए। परिवहन विभाग के मोहनसिंह इन्दा व राज कुमार शर्मा ने मोटर एक्ट में मिलने वाली छूट एवं प्रावधानों के बारें में जानकारी दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि विशेष योग्यजनों के प्रमाण पत्र, स्कूटी वितरण, संयुक्त सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजना स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पय योजना, मुख्यमत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन एव इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में तहसीलदार निरजा कुमारी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार, अरूण औझा समेत सबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।