प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नादिया में डेंटल वैन शिविर का आयोजन
खास खबरBy Sirohiwale
चिकित्सा शिविर में 170 बच्चों के दाँतों का उपचार.........
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ. राजेश कुमार ने बतलाया की भ्रमणशील दंत चिकित्सा वैन द्वारा जिले में डेंटल वैन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर आरबीएसके में दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जा रहा है |
इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नादिया में 26 व 27 अगस्त को दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया | शिविर में आरबीएसके में दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया गया I यहाँ कुल 170 बच्चों के दाँतों का परीक्षण किया गया I इस दौरान 10 बच्चों के दांत भराए गए और 02 बच्चों के खराब दांत निकाले गए I 65 बच्चों के दाँतों की स्केलिंग की गई और शिविर में आए बाकी बच्चों को डेंटल हाईजीन का परामर्श देकर दवाईयां दी गयी|
एडीएनओ, आरबीएसके डॉ. दीपेश वानावत ने डेंटल कैम्प का निरीक्षण किया I शिविर में डेंटल सर्जन डॉ. मुकेश मेवाडा और डॉ. हिमांशु गोरावत ने सेवाएँ दीं | शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ. नरेन्द्र वर्मा, डॉ. शरीफ़, डॉ. टीना, फ़ार्मसिस्ट भक्त वत्सल हनुमान प्रसाद एवं महावीर सिंह जीएनएम समस्त आरबीएसके स्टाफ उपस्थित रहा |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि डेंटल वैन शिविरों में निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार आरबीएसके मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा आरबीएसके में ग्रसित दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जा रहा है |
(डॉ. राजेश कुमार)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
सिरोही