राजस्थान के विख्यात खाटू श्याम मंदिर में मची भगदड़ से तीन की मौत, कई घायल
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
जयपुर। राजस्थान के विश्वविख्यात मंदिर खाटू श्याम जी में आज सुबह तड़के भगदड़ मचने से 3 महिलाओं की मौत हो गई व कई लोग घायल हुए है। यह विख्यात खाटू श्याम मंदिर सीकर में है, जहा हमेशा हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा बाबा के दर्शन हेतु रहता है। आज सुबह तड़के भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और कुछ के घायल होने की भी सूचना है। मृतकों में एक महिला हिसार की बताई जा रही है।
खबर के अनुसार राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम जी मंदिर के मासिक मेले में आज सवेरे घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जबकि कुछ श्रद्धालुओं को स्थानीय खाटूश्याम जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह 5 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है।
ज्ञात हो की आज सावन का अंतिम सोमवार व आज ही पुत्रदा एकादशी होने से खाटू श्याम जी में लाखों लोगों की भीड़ पिछले दो दिन से जमा है। आज जब सुबह मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और 3 महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद से ही खाटू श्याम मंदिर क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। अभी भी इस हादसे को लेकर खाटू में सन्नाटा छाया हुआ है। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी साहिर अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
खाटूश्यामजी का यह विश्वविख्यात मंदिर वैसे शहर के मध्य में बना हुआ है। इसमें पूजा के लिए एक बड़ा हॉल है जिसका नाम जगमोहन हॉल है। गर्भगृह के द्वार और उसके आसपास को चांदी की परत से सजाया गया है। गर्भगृह के अंदर खाटू बाबा का शीश है। वीर बर्बरीक जी श्याम बाबा के नाम से पूजे जाते है। महाभारत काल के अनुसार यह पांडू पुत्र भीम और नाग कन्या अहिलावती के पुत्र हैं। खाटूश्यामजी को कलियुग का देवता माना जाता है। खाटू श्यामजी भगवान श्री कृष्ण के पर्याय समझे जाते है और इस प्रकार उनकी उसी रूप में पूजा की जाती है। यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं।