By Sirohiwale
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
सिरोही। बिना पानी की निकासी की पूर्व योजना के डेवलप हुई कॉलोनियों में बरसात के पानी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला हुई बरसात के बाद सिरोही की महाकाली कॉलोनी के गली नंबर 1 व 2 में, यह गालियां होंडा शो रूम के पीछे वाली गलियां है। यहां पानी का भराव बहुत ज्यादा हुआ, नजारा तालाब में तब्दील हुआ व देखते ही देखते लोगों के घरों तक पहुंचा। पानी के भराव की वजह अवरोधक, बिना पूर्व योजना के डेवलपमेंट व गलियों में हुई खुदाई, लेकिन जो भी हो कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कतों से रूबरू होना पड़ा।
ज्ञात हो कि साधारण बरसात में यह हाल है, अगर भारी मूसलाधार बरसात होने लगे तो क्या स्थिति होगी। संबंधित कॉलोनी के पार्षद को समय रहते पानी की निकासी हेतु उचित इंतजाम नगर परिषद से करने चाहिए वरना कभी भारी बारिश में ज्यादा दिक्कतें हो सकती है।