राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा वादा खिलाफी आन्दोलन के संदर्भ में बैठक का आयोजन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
सिरोही। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश व्यापी जारी असहयोग व वादा खिलाफी आन्दोलन के संदर्भ में संघ की जिला प्रतिनिधि बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष जोगेश टेलर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में यह बताया गया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पंचायती राज मंत्री के साथ लिखित समझौते की पालना नहीं होने से विवश होकर वादा खिलाफी आक्रोश आन्दोलन के तहत 4 अगस्त 2022 से क्रमबद्ध असहयोेग आन्दोलन कर रहा है लेकिन हमारा संवर्ग सदैव ही सामाजिक सरोकारोे तथा राष्ट्रीय व राज्य हित को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करता है। वर्तमान में हम अपने साथ हुए मंत्री महोदय के लिखित व हस्ताक्षरित समझौते को लागु करवाने के लिए असहयोग आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन वर्तमान में प्रदेश में गोवंश में लम्पी वायरस नामक भयानक संक्रामक बिमारी फैल गई हैं जिससे हमारो गोवंश काल का ग्रास बन चुके है तथा पशु चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन भी उपलब्ध नहीं है। इन सब परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग में जिले व प्रदेश के गोवंश में फैल रही इस माहमारी में शासन व सरकार का पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया है साथ ही आजादी के 75 वें वर्षगाठ पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय गौरव के महापर्व आजादी के अमृत महोत्सव में घर घर झण्डा वितरण सहित गतिविधियों में भी ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग ने पूर्ण संवेदनशीलता से सहयोग करने का निर्णय लिया हैं। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त कार्यो में ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग का कलमबद्ध असहयोग आन्दोलन अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा।
प्रतिनिधि बैठक में ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीलाल जीनगर, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, प्रदेश प्रतिनिधि ललीत मीणा, सिरोही ब्लाॅक अध्यक्ष नारायणलाल राणा, पिण्डवाड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रमसिंह राणावत, रेवदर ब्लाॅक अध्यक्ष रतनसिंह, आबूरोड़ ब्लाॅक अध्यक्ष जेठूसिंह व ग्राम विकास अधिकारी वीसाराम सुथार राकेश खत्री, जितेन्द्रसिंह लोटाना, नेनाराम लौहार, रणजीत मीणा, दीपेन्द्रसिंह, महेन्द्र सुथार समेत जिला प्रतिनिधि इस सभा में मौजूद थे।