देवनगरी सिरोही रात्रि से हो रही रुक रुक तिमीर तिमिर बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ।लेकिन तीन बत्ती पनि हारी गार्डन ओर अनेक स्थानों पर निकासी के अभाव में जल भराव हुआ तथा टुटी फूटी सड़को से आवागमन में राहगीरों को बाधा हुई।
बस स्टैंड के बाहर गौरव पथ का गड्ढा नही भर भरने पर पालिका बाजार के व्यवसायी ने नगर परिषद पीडब्ल्यूडी की जम कर खिंचाई की।राजमाता धर्मशाला ,कब्रिस्तान रोड, मस्जिद रोड सर्वत्र पड़े खड्डे ठीक नही हो रहे और यही हाल हाइवे मार्ग का है।कब्रिस्तान मार्ग से टूटी फूटी सड़क पर लोकल निवासी कीर्ति पटेल ने विधायक संयम लोढा से मांग करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में घटिया काम करने वाले अभियंता ओर ठेकेदारों पे करवाई हो
।उधर बस स्टैंड के खड्डों से यात्रियों को आवागमन पे हो रही परेशानी पर खूब चन्द खत्री ने कहा कि अनेक बार जिला कलेक्टर पूर्व मंत्री भोपाजी को भी अवगत कराया लेकिन रोडवेज प्रशासन की नींद नही उड़ी अब विधायक संयम लोढा से उम्मीद है कि वो रोडवेज बस स्टेंड की पूर्णतया क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण करवाएँगे।
।विधायक संयम लोढा से नगर परिषद क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा खोदी सड़क और सानिवि के घटिया सड़क निर्माण बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि सडक निर्माण का घटिया काम करने वालो पे सख्त करवाई होगी