फोर्ब्स लिस्ट / यूट्यूब से कमाई में 7 साल का बच्चा टॉप पर, 2018 में कमाए 155 करोड़ रुपए
टेक नॉलेजBy Sirohiwale
- रेयान यूट्यूब पर ‘रेयान टॉयज रिव्यू’ नाम का चैनल चलाते हैं
- 4 साल की उम्र से यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू कर रहे रेयान
गैजेट डेस्क. फोर्ब्स ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चैनलों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिस चैनल का नाम है, उसे 7 साल का बच्चा चलाता है। दरअसल, अमेरिका के रहने वाले रेयान (7 साल) का यूट्यूब पर 'रेयान टॉयज रिव्यू' नाम से चैनल हैं, जिस पर वे खिलौनों का रिव्यू करते हैं।
एक साल में दोगुनी हुई कमाई
- फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, जून 2017 से जून 2018 के बीच रेयान ने 22 मिलियन डॉलर (करीब 155 करोड़ रुपए) की कमाई की। पिछले साल उन्होंने 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
- 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रेयान का चैनल 8वें नंबर पर था। रेयान के यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 1.73 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
मार्च 2015 में रेयान का यूट्यूब चैनल शुरू हुआ था
- पिछले साल वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, ‘‘जब रेयान तीन साल का था, तभी यूट्यूब चैनल शुरू करने का ख्याल आया। रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों का रिव्यू करने वाले टीवी चैनल्स देखता था।’’
- उन्होंने बताया कि एक दिन हम खिलौनों की दुकान पर गए और वहां से लीगो ट्रेन खरीदी। यहीं से यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुई। रेयान ने अपना यूट्यूब चैनल मार्च 2015 में शुरू किया था।
- मार्च 2015 से जनवरी 2016 तक 10 महीने में ही रेयान के चैनल पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राबर हो गए थे।
टॉप-10 में प्यूडाईपाई 9वें नंबर पर
स्वीडन के कॉमेडियन और वीडियो गेम कंमेंटेटर फेलिक्स ज्वेलबर्ग का यूट्यूब चैनल 'प्यूडाईपाई' इस वक्त सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल है। 7.39 करोड़ लोगों ने इस चैनल को सब्सक्राइब किया है, लेकिन सबसे ज्यादा कमाई के मामले में प्यूडाईपाई 9वें नंबर पर है। इस चैनल की कमाई 15.5 मिलियन डॉलर (करीब 109 करोड़ रुपए) रही।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 यूट्यूब चैनल
चैनल | कमाई |
रेयान टॉयज रिव्यू (Ryan Toys Review) | 22 मिलियन डॉलर (154.84 करोड़ रुपए) |
जैक पॉल (Jake Paul) | 21.5 मिलियन डॉलर (151.32 करोड़ रुपए) |
ड्यूड परफेक्ट (Dude Perfect) | 20 मिलियन डॉलर (140.74 करोड़ रुपए) |
डेन टीडीएम (DanTDM) | 18.5 मिलियन डॉलर (130.21 करोड़ रुपए) |
जेफ्री स्टार (Jeffree Star) | 18 मिलियन डॉलर (126.67 करोड़ रुपए) |
मार्किप्लायर (Markiplier) | 17.5 मिलियन डॉलर (123.15 करोड़ रुपए) |
वैनस गेमिंग (Vanoss Gaming) | 17 मिलियन डॉलर (119.63 करोड़ रुपए) |
जैकसेप्टिस आई (Jacksepticeye) | 16 मिलियन डॉलर (112.61 करोड़ रुपए) |
प्यूडाईपाई (PewDiePie) | 15.5 मिलियन डॉलर (109 करोड़ रुपए) |
लोगन पॉल (Logan Paul) | 14.5 मिलियन डॉलर (102 करोड़ रुपए) |