गौवंश में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा शिविर 18 व 19 अगस्त को
पशुपालनBy Sirohiwale
सिरोही, 17 अगस्त। जिले में गौवंश में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए 18 अगस्त को ग्राम दोयतरा, पाबा व जायदरा (आबूरोड) में पशुपालन विभाग द्वारा एवं रामपुरा (सिरोही) में श्री बाल गोपाल गौशाला माण्डवा के सौजन्य से एवं 19 अगस्त को कालन्द्री (सिरोही) में स्व. रिखबचंद हीराचंद जी संघवी के सौजन्य से एक दिवसीय पशुचिकित्सा शिविर आयोजित होगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ0 जगदीश प्रसाद बरबड ने जानकारी देते हुुए बताया कि इन शिविरों में गौवंश का उपचार कर अधिकाधिक पशुपालको को लाभान्वित करेगे एवं पशुपालको की गोष्ठी कर लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) से गौवंश का बचाव एवं उपचार आदि के संबंध में जानकारी देंगे।
पशुपालन विभाग का नियंत्रण कक्ष संचालित
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि पूर्व में बाढ नियत्रंण आदेश में आशिक संशोधन करते हुए लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए कार्यालय उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सिरोही में जिला स्तरीय लम्पी स्किन डिजीज नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 24 घण्टे राउण्ड दी क्लाॅक संचालित होगें। जिसके प्रभारी अधिकारी डाॅ0 दीपक राठौड रहेंगे जिनके मोबाईल नं. 9413125201 एवं सह प्रभारी डाॅ0 अरूण खत्री जिनके मोबाईल नं. 9079765021 है, साथ ही बाढ नियत्रंण कक्ष के प्रभारी डाॅ0 चन्द्रशेखर बडगुजर है जिनके मोबाईल नं. 9414428448 हैं। यह नियंत्रण कक्ष की प्रथम पारी प्रात 06 बजे से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित रहेगा। बाढ नियंत्रण कक्ष एव लम्पी स्किन डिजिज एवं नियत्रंण कक्ष के दूरभाष नं0 02972-224044 है। नियत्रंण कक्ष में बिमारी बाबत सूचना प्राप्त होने पर संबंधित कार्मिक रजिस्टर में पूर्ण इन्द्राज करेगें।