गोयली चैराहा पर चिकित्सा शिविर आयोजित
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही, ब्यूरो न्यूज़
सिरोही के गोयली चौराहे पर आउटरीच चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया।
इस शिविर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बताया कि शिविर में कुल 301 मरीजों का पंजीकरण हुआ। जिसमें कुल 33 लैब जांच की गई साथ ही शिविर में गैर संचारी रोग, मधुमेह एवं हाईपरटेंशनरोग की जाॅच की गई। परिवार कल्याण के बारे में महिला व पुरूष को जानकारी दी।
डाॅ. जोशी ने गर्भवती महिलाओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण करवाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। वहीं जन स्वास्थ्य प्रबन्धक ने शिविर में आने वाले मरीजो को मौसमी बीमारीयों व 30 वर्ष के अधिक उम्र के व्यक्ति को माह में एक बार रक्तचाप,शुगर,कैंसर की आवश्यक जाॅच करवाने के बारे में जानकारी दी, जो जिला अस्पताल व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरोही पर निःशुल्क जाॅच की जाती है।
मनोचिकित्सक डाॅ.जय प्रकाश कुमावत शिविर में आने वाले मरीजो को मनोरोग के बारे में जानकारी दी। आउटरीच शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु शहर में माईकिंग व पेम्पलेट बार्टे गए। इस मौके पर श्री बाबा रामदेव सेवा समिति गोयली चैराया सिरोही के कन्हैयालाल पटेल अध्यक्ष, मौजूद रहें साथ ही इस शिविर में चिकित्सा स्टाॅफ एएनएम व आशा-सहयोगिनी अपनी सेवाएं दी।