By Sirohiwale
सिरोहीवाले न्यूज ब्यूरो
हरीश दवे
सिरोही। जिले में अच्छी बारिश व जलाशयों के लबालब होने के साथ ही जिले भर में कलेक्टर डॉ भँवर लाल फील्ड में लगातार मुस्तेदी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जायजा ले रहे है
मुख्यालय के समीपवर्ती अणगोर बांध सहित विभिन्न तालाबो व जलाशयों के निरीक्षण के दरम्यान गहनता से समस्त व्यवस्थाओ को परखा तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के साथ इस अवसर पर सिरोही उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेड़िया, नगरपरिषद के आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी समेत अनेक अधिकारीयो से बातचीत करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।