कालंद्री:कस्बे के अभिनव पब्लिक स्कूल में खेल दिवस पर विद्यालय में इंटर क्लासेज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।
संस्था संचालक रतन माली ने बताया कि खेल दिवस पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चो के लिए जलेबी खाओ प्रतियोगिता,फ्रॉग दौड़,म्यूजिकल चेयर ओर दौड़ प्रतियोगिता रखी गई।
बड़ी क्लासेज के लिए खो खो,कब्बडी,लम्बी कूद,बैडमिंटन और बोरा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
संस्था प्रधान सोनल श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रितियोगिताओ मे सभी कक्षाओं की छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
खेल प्रभारी भरत कुमार,सुरेश सुथार ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पुरुस्कार दिया जाएगा ।
विधालय के कुसुम पुरोहित,सुरेश चारण,प्रियंका पुरोहित,वर्षा टेलर,,सूंदर,भावना गुप्ता ,डिम्पल ओर इंद्रा ,रेखा,ममता,अंजली सभी ने बच्चो को अनुशासित तरीके से खेल खिलाया ।
साथ ही अंत मे बच्चो की सभा करके संचालक रतन माली ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जीवन मे खेल के महत्व पर बच्चो को जोर देने तथा शारीरिक विकास करने की सलाह दी ।