जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया
प्रशासनिकBy Sirohiwale
सिरोही, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने पिंडवाड़ा के समीप पिंजरापोल गौशाला का किया निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं, लंपी संक्रमण के संबंध में जानकारी ली तथा गौशाला में चारा-पानी, आईसोलेशन वाडा, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के बारें में गौशाला संचालक को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
इस मौके पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ जगदीश ने बताया कि जिले में गौ वंश में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए सेंटर फाॅर माईक्रोफाईनेंस, टाटा ट्रस्ट एवं पशुपालनविभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितम्बर को धान्ता, 15 को दरबारी खेडा, 16 को राजपुरा खेडा, 17 को तेलपीखेडा, 18 को टोकरा, 19 को सिरोडी, 20 को सनवाडा, 21 को अनादरा(खेरूआडा), 22 को हडमतिया एवं 23 सितम्बर को मीरपुर में एक दिवसीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। निरीक्षण के वक्त विकास अधिकारी हनुवीर विश्नोई, समेत संबंधित मौजूद थे।