By Sirohiwale
सिरोही- खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए सिरोड़ी ब्लॉक रेवदर में खाद्य पदार्थों के सैम्पल कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को भी खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए सिरोड़ी ब्लॉक रेवदर में खाद्य पदार्थों के सैम्पल कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो पर लगाम लगाने के लिए खाद्य पदार्थों की सामग्री का खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव मय दल ने सिरोड़ी से भंवरलाल, लीलाधारी किराणा व दिनेश किराणा स्टोर से हल्दी पाउडर, सोयाबीन तेल टोमैटो चिप्स, आयोडीन जांच हेतु नमक और रसगुल्ला के सैम्पल सहित पांच नमूने जांच हेतु लेकर त्यौहार पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। जो खाद्य पदार्थों का सैम्पल लिये है इसमें मिलावटी होने के संदेह पर एफ.एस.एस. एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गये। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।