शिक्षित बालिकाएं देश का भविष्य-विधायक संयम लोढा
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही, 11 अक्टूबर। विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन समग्र शिक्षा एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक बालिकाएं शिक्षित नही होगी तब तक समाज का सर्वांगीण विकास नही हो सकता है। बालिकाओं को चाहिए की समय को देखते हुए अपने हुनर के अनुसार उच्चतम शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए। महिलाओं में घूंघट प्रथा को बन्द करने के लिए आह्वान किया। उन्होने कहा कि बालिकाऐं देश का भविष्य है इसलिए यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपने देश का भविष्य संवारने में अपना अह्म योगदान देवे।
क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने बच्चों के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने पर जोर दिया, साथ ही अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बच्चों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि बच्चों के प्रति संवेदनशील व्यवहार से उनमे क्रियाशीलता उत्पन्न होती है जिससे वे अपने जन्मजात हुनर को निखार सकते है।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर शिक्षा व विकास केे क्षेत्र में देश उन्नती की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा एवं अध्यक्षता जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल द्वारा कार्यक्रम में किशोरी शैक्षिक उत्सव 2022-23 में चयनित विद्यालयों की बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। महिला अधिकारिता विभाग, सिरोही द्वारा शहरी क्षेत्र में स्थापित आंगनवाडी सहायिकाओं को सेमसंग का स्मार्टफोन वितरित किया गया। सभी आमंत्रित बालिकाओं एवं अन्य संभागियों हेतु भोजन एवं बालिकाओं व शिक्षक/शिक्षिकाओं के आने-जाने का किराया समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा दिया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर प्रत्येक ब्लाॅक से एक-एक स्टाॅल, एन.जी.ओ. अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, एज्यूकेट गल्र्स, पीरामल फाउण्डेशन ने भी एक-एक स्टाॅल लगाई। किशोरी शैक्षिक मेले में चयनित विद्यालयों के बच्चों ने विज्ञान एवं गणित माॅडल प्रदर्शित किये। अध्यापिका मंच, रीडिंग कार्नर एवं मतदाता जागरुकता की स्टाॅल भी लगाई गई।
कार्यक्रम की जानकारी देकर अवगत करवाया गया कि जिला स्तर पर बालिकाओं को प्रोत्साहित किये जाने के उददेश्य से बालिका सशक्तिकरण ‘‘मेरी बेटी मेरा सम्मान‘‘ थीम पर यह आयोजन हो रहा है। इस आयोजन का उद्देेश्य बालिकाओं का शिक्षा के प्रति जुडाव के साथ साथ उन्हें डिजीटल युग में आगे बढने व साईबर अपराध से बचने के लिए आगाह करना है। बालिकाओं में आत्मरक्षा की भावना व कौशल का विकास तथा भविष्य में बेहतर केरियर चयन के लिए अभिप्रेरण देना भी इस आयोजन का लक्ष्य है। इस आयोजन में जिले से कुल 130 बालिकाएॅ, स्थानीय विद्यालयों से 30 बालिकाओं के साथ कुल 57 अभिभावक/शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि महेन्द्र मेवाडा, नगर परिषद सभापति, टी. शुभमंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अल्का राव, जिला कोषाधिकारी, राजेन्द्र पुरोहित, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, रतन बाफना, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, शशिकला मरडिया, सदस्य बाल कल्याण समिति, सीडीईओ, मांगीलाल गर्ग, एडीपीसी, श्रीमती गंगा कलावंत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, भंवर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभिक, हीरालाल माली, सीबीईओ, सिरोही, आनन्दराज आर्य, एसीबीईओ, दुर्गेश गर्ग एपीसी, देवेश खत्री, इनामुल हक कुरेशी, परबत सिंह, रती राम, मघाराम नोगिया, महेन्द्र सिंह सोलंकी कार्यक्रम अधिकारी, रघुनाथराम रावल स. अभियन्ता, कैलाश, फतेह सिंह, जितेन्द्र कुमार, श्रीमती रुखसाना बानो, श्रीमती ममता, हर्ष माथुर, राजेश खत्री, बाबूलाल, रमेश पटेल, मोहनलाल, मुख्तीयार खान, देसाराम, प्रकाश प्रजापति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कान्तिलाल खत्री एपीसी व दिलीप शर्मा ने किया।