संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी ने स्वंत्रत, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शंाति पूर्ण मतदान हेतु दिए निर्देश
विधानसभा चुनाव 2023By Sirohiwale
सिरोही, 16 अक्टूबर। पाली संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी ने स्वंतत्र , निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शंाति पूर्ण विधानसभा चुनाव के सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त व्यवस्थाएं समयबद्व तरीके से कराये जाने के निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवर लाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेकर चुनाव संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारें में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मतदान केन्द्रों पर कम मतदान प्रतिशत रहा है, उन मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देकर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता लाते हुए मतदान प्रतिशत को बढाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने जिले में स्थापित किए गए यूनिक मतदान केन्द्रों के बारें में जानकारी लेकर निर्देश दिए इन मतदान केन्द्रों में उतरज व शेरगांव को शामिल किया गया है। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रांे पर सभी आधारभूत सुविधाए सुनिश्चित की जाए जिससे कि मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे। उन्होंने बताया कि जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 मतदान केन्द्रांे पर महिला अधिकारियों एवं कार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं एवं दिव्यागों द्वारा संचालित तथा वैवकास्टिंग के बारें में जानकारी ली।
उन्होंने जिले में चैक पोस्टों व एफएस टीमों के माध्यम से सतत निगरानी रखते हुए मादक पदार्थो, संदिग्ध वस्तुओं व अन्य किसी तरह की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने आम्र्स एक्ट के तहत हथियार जमा करने के बारें में जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण कैलेण्डर की जानकारी लेकर कहा कि सभी प्रशिक्षण गुणवता युक्त एवं निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर जिला पर एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं उपखंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया
संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी ने विधानसभा के लिए स्थापित मतदान केन्द्रों जिसमें सिरोही ब्लाॅक में सर.के.एम. स्कूल, नगर परिषद, जिला उद्योग केन्द्र, रेबारी वास स्कूल, भाटकडा स्कूल व पुराना कलक्टर निवास अल्प संख्यक कार्यालय एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निर्वाचन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर सिरोही (रिटर्निग अधिकारी ) उपखंड अधिकारी सुश्री सीमा खेतान, तहसीलदार अपूर्व गौतम समेत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
तत्पश्चात् जिला कलैक्ट्रेट परिसर में स्थित एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष’’ में एमसीसी, एमसीएमसी, सी विजिल, डीसीसी, सामान्य नियंत्रण कक्ष एवं निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों एवं नियुक्त कार्मिकों से कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
विधानसभा चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के साथ चुनाव संबंधी शिकायतों के निस्तारण लिए एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। विधानसभा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते है।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ भास्कर विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहें