सिरोही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित
प्रशासनिकBy Sirohiwale
सिरोही, 19 नवम्बर। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को सिरोही के सिलदर ग्राम में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चैपाल को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि ग्रामवासी स्वयं भी अपने कर्तव्यों का ध्यान रखते हुए सरकारी नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण तथा राहत पहुंचाने के लिए जनसुनवाई,रात्रि चौपाल एवं विभिन्न पोर्टल्स की व्यवस्था दी हुई है जिनमें परिवेदनाओं का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है उन्होंने अतिक्रमण जैसी राजस्व विभाग सम्बन्धित परिवेदनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर सभी व्यक्ति अपनी अपनी सीमाओं में रहे और निर्माण करवाए तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी लेकिन इसके लिए हमें अपने कर्तव्यों को समझना होगा और प्रशासन का सहयोग करना होगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी ने सड़क दुर्घटनाएं न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरतने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा नशे से दूर रहने व अन्य को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि ध्यान में आने पर पुलिस को सूचित करने तथा प्रशासन एवं पुलिस का सदैव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने विकास को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढते रहने की बात भी कही।
रात्रि चौपाल में सड़क, बिजली, पानी, अतिक्रमण हटाने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों एवं विषयों से सम्बन्धित परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिस पर जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व सभी विभागों ने अपने विभागों से सम्बन्धित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए प्रत्येक पात्र को लाभान्वित होने की बात कही।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।