सिरोही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
प्रशासनिकBy Sirohiwale
सिरोही,9 मई। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीओआईटी सभागार में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने व नागरिक सुरक्षा के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत अवकाश के संबंध में जारी निर्देशों की अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान संचार सेवा, पूर्ति सेवा,निस्तारण सेवा सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों से उन्हें आवंटित कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके मुख्यालय पर रहने एवं अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से उनके स्तर पर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए हालात की गंभीरता देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करते हुए प्रत्येक क्रियान्विति की गहनता पूर्ण योजना बनाने के साथ मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल धानिया व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।