पाड़ीव में 64वी जिला स्तरीय जुडो-कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
निकटवर्ती गाँव पाड़ीव में 64वी जिला स्तरीय जुडो-कुश्ती(14वर्ष छात्र/छात्रा) प्रतियोगिता का उद्घाटन।
खेलकूद में जूडो-कुश्ती 64वी प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 9 बजे विधायक संयम लोढ़ा,पंचायत समिति सदस्य उत्तम कुँवर,सरपंच निक्कू माली व उपसरपंच लक्ष्मणराम माली के हाथों माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि सिरोही प्रधान प्रज्ञा कुँवर,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबुतमल मेघवाल,पंचायत समिति सदस्य उत्तम कुँवर,सरपंच निक्कू माली,उपसरपंच लक्ष्मणराम माली,प्रधानाचार्य शशि मीणा मौजूद रही।
लोढ़ा ने किया संबोधित
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक सयम लोढ़ा ने विधार्थी के जीवन में शिक्षा व खेल अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उसके उपरांत सांसद पटेल ने खेल प्रतियोगिता का झंडा फहरा कर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई।
संमारोह को संबोधित करते हुए सांसद देवजी पटेल ने कहा कि संस्कार वान शिक्षा,संस्कृति से हमे भारत की भावी पीढ़ी का भविष्य बनाना है।
शिक्षा में खेल कूद ओर योग हर छात्र छत्राओ ओर खिलाड़ियों को अपनाने की बात कहते हुए उन्होंने जिले के विकास रेलवे ,मेडिकल कॉलेज बाबत कहा कि मोदी सरकार से जितना फंड सांसद निधि ओर भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में लासकू उसमे जनप्रतिनिधि ओर जनता के कार्य पूरा करूँगा आयोजन के दौरान ग्राम सेवक की खुसुर पुसुर पर कहा कि हमे जनता की भलाई ओर विकास पर ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों शिक्षा को राजनीति से दूर रखकर निस्वार्थ भाव से विधालय को सहयोग करने की अपील की। विधायक संयम लोढा ने समारोह में प्रोग्राम आधा घण्टा देरी से शुरू होने शुरू आपत्ति प्रकट की सांसद देवजी पटेल,प्रधान प्रज्ञा कुंवर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित का भाषण में स्वागत के बाद विधायक लोढा ने राजस्थान सरकार द्वारा बजट स्वीकृत कार्य और सांसद निधि फंड ओर भारत सरकार से रेलवे मेडिकल ओर विकास के कार्य शहयोग की अपील की विधायक संयम लोढा इस दौरान अगले कार्यक्रम कालन्द्री को रवाना हुए।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शशि मीणा द्वारा अधीन विधालयों का नामांकन,परीक्षा परिणाम एवं गाँव के समस्त भामाशाहो जिनके द्वारा आर्थिक सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त किया।
बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भावना ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 18 विधालयों की टीमो व दल प्रभारियों की जानकारी दी।मंच संचालन श्यामबाबू मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पंडित कालिदास ओझा, मानसिंह तंवर,जबरसिंह कोमदार,भवानीसिंह सिंदल,हिदाराम प्रजापत,पुखराज पुरोहित,अमृतलाल पुरोहित,जितेंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,हिमांशु अग्रवाल,गुलाबसिंह राव,जबरसिंह दहिया, समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।