सोमवार को सुबह 9 बजे एक ज्ञात महिला द्वारा दो अलग अलग वयापारियो से 22 हजार रुपये पर हाथ साफ करने की खबर सामने आ रही है ।
जानकारी के अनुसार शहर के खंडेलवाल मंदिर के समीप एक दुकानदार हिम्मत खंडेलवाल के पास से 16 हजार ओर दूसरे व्यापारी रंजना लखारा के पास से 6 हजार रुपये लेकर फरार हो गई ।
जैसे ही चोरी की जानकारी बाजार में फैली वैसे ही व्यापारियों में हड़कम्प मचने के साथ साथ खोफ जैसा माहौल देखने को मिला।
चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज चोरनी की तलाश जारी कर दी है ।
इतना ही नही चोरी की पूरी वारदात खण्डेलवाल के घर मे मौजूद सीसी टीवी केमेरे में कैद हो गई । जिसके बाद आमजन ने भी शोशियल मीडिया पर तुरन्त प्रभाव से फुटेज वायरल कर दिए।तो उधर व्यापारी हिम्मत खण्डेलवाल के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि एक औरत राजस्थानी पोशाक में सुबह 9 बजे घर आई ओर पिताजी को बोलने लगी कि बैंक कब खुलेगी, फिर बोली में थक गई हूं इसलिए यहां बैठना चाहती हूँ तो पिताजी ने महिला समझकर दया की ओर उस महिला को बैठने को कहा । फिर थोड़ी देर के लिए पिताजी काम से रूम में चले गए । जैसे ही पिताजी अंदर गए वैसे ही उस औरत ने मौके का फायदा उठाकर पिताजी के कुंडी पर लटक रही पेटी के अंदर से 16 हजार लेकर फरार हो गई ।