एक तरफ तो सिरोही नगर परिषद सिरोही को 2 अक्टूबर से प्लास्टिक मुक्त करने का ढिंढोरा पीट रही है और गत दिनों व्यापार मंडल की बैठक में चेतावनी भी दे चुके है।
कि प्रतिबंधित केरी बेग ओर अन्य सामग्री के विक्रय पर भारी जुर्माना होंगा।लेकिन कल भगवान गजानन की शोभा यात्रा के बाद जुलूस का जगह जगह स्वागत हुआ।
हम गणेश भक्त पानी चाय शर्बत प्लास्टिक के गिलासों में पीते रहे रास्ते में फेकते रहे।
सभापति धनपत सिंह राठौड़ के आवास के निकट भी यही हाल थे।लेकिन इस दौरान बारिश की बूंदाबादी में शोभायात्रा में व्यवस्थाओं में लगे और सहर को हरा भरा ओर स्वच्छ बनाने में जुटे श्री साईनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ओर उनकी टीम ने सड़क पर बिखरे ग्लास ओर कचरा एकत्रित किया।