जिलेभर में मोहर्रम मंगलवार को अकीदत के साथ मनाया। सरजावाव गेट से दोपहर को ताजिए का जुलूस रवाना हुआ।
मुस्लिम लोग नए परिधानों में पहुंचे। युवा ढोल-ताशों पर मातमी धुन बजाते चल रहे थे।
हिन्दू तथा मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिए के नीचे से निकल कर खुशहाली की मन्नत मांगी।
बोकराड़ा, गणेश मंदिर, रंगरेजों के मकानों के बाहर, नीलवणी चौक नुक्कड़, भूमि विकास बैंक के बाहर, राजमहल चौराहा, सुनारवाड़ा गली, बग्गीखाना तिराहा पर अखाड़ा प्रदर्शन हुए।
झालरावाव पर युवाओं ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। इसके बाद ताजिया पुन: सरजावाव गेट पहुंचा।
पिलाया शरबत
जुलूस के दौरान पैलेस रोड सहित विभिन्न स्थानों पर हिन्दू एवं मुस्लिम समाज की ओर से शरबत और ठण्डे पानी की व्यवस्था की गई।
तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक तथा थानाधिकारी साथ में थे
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम रस्मो-रिवाज के साथ मनाया गया। ताजिया जुलूस में शहर समेत आसपास के गांवों से अकीदतमंदों ने शिरकत की।