मातम के पर्व मोहर्रम पर निकला ताजिया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
मोहर्रम उल हरम बीती रात्रि 11 बजे ताजिया इमाम हुसैन के करबला में शहादत की याद में सरजावाव दरवाजे पर आया
जहां पर मुस्लिम समाज के लोगो एवं अन्य धर्मावलंबियो ने भी ताजिये को नमन किया व मन्नते मांगी।
रात को 12 बजे ताजिया रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस सुबह 4 बजे सरजावाव दरवाजा पहुंचा तथा 11 बजे पुनः शहर के प्रमुख मार्गो से ताजिया सैकडो मुस्लिम समाज के पुरूष व महिलाओं के नारो या अली या हुसैन लगाते हुए गुजरा ताजिये का जगह जगह स्वागत हुआ व शाम को 6 बजे झालरा मस्जिद पहुंचा
जहां हुए एक कार्यक्रम में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू, डीएसपी ओम कुमार सीआई बुद्धाराम विश्नोई, तहसीलदार सिरोही, हिन्दू वेव के संयोजक हरिश दवे, विजय त्रिवेदी ,खुशवंत त्रिवेदी का हज कमेटी व मोहर्रम स्वागत कमेटी के मोहम्मद युसुफ, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मुस्ताक तथा मोहम्मद अयुब ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया
तथा अखाडेबाजो ने अपने हेरतअंगेज कारनामो व तलवारबाजी से उपस्थितजनो को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाचार लिखे जाने तक ताजिया अभी इमामबाड़ा में पहुच चुका है व बाद में सरजावाव दरवाजे पर पहुंचेगा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगडे बंदोबस्त किये हुए है तथा मध्यरात्रि ताजिये को कब्रिस्तान में ठंडा किया जायेगा।