आबूरोड तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण आबूरोड के पैनल अधिवक्ता गरासिया ने ग्रामीण क्षेत्र धामसरा ,मूगथला ,गणका आदि गावो में मोबाईल वेन बस से क्षेत्र में गुम -गुम कर क़ानूनी एवं अन्य राज्य सरकार की योजननाओ के बारे में जानकारी दी जैसे -पीड़ित प्रतिकार स्किम ,विधवा पेंशन ,वृद्धावस्था ,श्रमिकों को श्रमिक काड बनवाने एवं उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में एवं जो मुल्जिम गरीब परिवार से है जिनकी आय कम है पर वकील नियुक्त नहीं कर सकता उसके लिए संबंधित न्यायालय में विधिक सेवा प्राधिकरण पैनल अधिवक्ता को मुल्जिम की पैरवी करने हेतु नियुक्त करती अधिवक्ता की फ़ीस सरकार द्वारा दी जाती है उक्त जानकारी क्षेत्र के लोगो को देखते हुए गरासिया जातीय भाषा में क़ानूनी जानकारी दी गई पैनल अधिवक्ता भावाराम गरासिया ने दी।