प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिखाया दम खम
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही शहर के स्थानीय इम्मानुअल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजर फिलिप्स साम, प्राचार्य टॉम पी साम की उपस्थिति में प्राथमिक कक्षा के छात्र छात्राओं का कविता पाठन प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षिका शीतल चौहान की देखरेख में किया गया। शीतल चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्राथमिक कक्षा नर्सरी, एल. के. जी.(LKG) व एच. के. जी. (HKG) के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके निर्णायक अरुणा कोटेशा व खुशबू राठौर रहे।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कविताएं मछली जल की रानी है, ऊपर पंखा चलता है, हाथी राजा, आलू के चालू कहां गए थे आदि कविताओं का पाठ सुना कर सभी को अपने बचपन की याद दिलाई। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी के जिसान, निष्ठा व कृष्णा, कक्षा एल. के. जी.(LKG) से वाणी, पार्थी व भारती, एच. के. जी. (H. K. G) से श्रेष्टा, नैरिथी व आयुषी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।
इसी क्रम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की इंटर हाउस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक विजय प्रकाश वैष्णव, व हितेश कुम्हार की देखरेख में किया गया। शिक्षक विबीन के. एस. ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में रेड, ब्लू, ( ग्रीन व यैलो हाउस के जूनियर व सीनियर कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई।
प्रतियोगिता के छह राउंड रखे गए जिसमें करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, कंप्यूटर, पॉलीटिकल, हिस्ट्री व बॉलीवुड से प्रश्नोत्तरी कि गयी। इस बार प्रश्नोत्तरी का विशेष आकर्षण ऑडियो क्लिप राउंड रहा, जिसमें फिल्मी दुनिया के गीत संगीत व डायलॉग से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में स्कोरर कि भूमिका शिक्षिका भव्या राठौड़ ने निभाई। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम येलो हाउस 150, ब्लु हाउस द्वारा 145 व रेड हाउस द्वारा 118 अंक हासिल कर स्थान प्राप्त किया।