By Sirohiwale
शहर की एस. पी. नर्चर स्कूल में गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाई गई । संचालिका सरोज शर्मा के अनुसार सर्वप्रथम बच्चों को हमारे राष्ट्र की महान विभूतियों के बारे में बताया गया।
क्लास एच. के. जी और क्लास फर्स्ट से आरव, सुशांत , मानव , अभ्युदय द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया । प्लेग्रुप से मोइन ने महात्मा गाँधी का रूप धारण किया एवम रुद्र बोहरा, कमलदीप, तक्ष खत्री एवं अभ्युदय ने लाल बहादुर शास्त्री।
बच्चों को उनके जीवन एवम उनके द्वारा हमारे राष्ट्र के लिए किये गए योगदान के बारें मे संक्षिप्त में बताया गया ।क्लास एल. के. जी. के बच्चों ने इस विशेष अवसर सुंदर चरखा बनाया । बच्चों द्वारा 51 चरखे बनाये गए । अंत में राष्ट्रगान के साथ कायर्क्रम को विराम दिया गया ।