कब होगी आदेशों की पालना क्या बिकता रहेगा पॉलीथिन - हरीश दवे
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती वर्ष में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त को देश की जनता को सिंगल यूज़ प्लास्टिक नही इस्तेमाल का आव्हान किया और सिरोही जिले को भी 2 अक्टूब किया प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प हर स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जन जन तक पहुचाया।दुर्भाग्यह पर्यावरण ओर मूक गोवंश का दुश्मन बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है।कियु की जिला प्रशासन कानूनी करवाई नही करता।कल 2 अक्टूबर को बालिका सीनियर सेकेंडरी की छात्राओं ने जर्जर महाविद्यालय मार्ग ओर स्कूल में कटीली झाड़ियां स्वयंसेवको के साथ काटी पर मार्ग पे काटी झाड़ियां यू ही पड़ी है में नगर परिषद प्रशाशन से मांग करती हूं कि पूरे मार्ग की व्यवस्थित सफाई करवा सड़क का नूतनिकरन ओर महाविद्यालय मार्ग स्वच्छ और हरा भरा बनाया जाए।।
हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने कहा कि 2 अक्टूबर को विद्यालय की बालिकाओं ओर टीम साईनाथ ने मार्ग से कटीली झाड़ियां ओर टहनियां काटी ओर अगले 2 रविवार भी यहाँ श्रमदान कर मार्ग को व्यवस्थित बनाएंगे पर नगर परिषद प्रशाशन न तो वहाँ से न झालरा वाव से सफाई के बाद निकला मलबा ओर गर्ल्स स्कूल से पेड़ टहनियों का मलबा हटाता।
सभापति धनपत सिंह जी को सड़क निर्माण और सड़क के सौंदर्यीकरण पे योजनागत कार्य विद्यार्थियों के हित मे उठाना चाहिये।उधर 2 अक्टूबर को सिरोही प्लास्टिक मुक्त का ढिंढोरा तो आयुक्त ने बजाया ओर कमिटी गठित की।पर 2 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 3 अक्टूबर तक प्लास्टिक ओर प्रतिबंधित पॉलीथिन बेरोक टोक बिक रहा कियु की गठित कमेटी को पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ओर सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेन अभियान को भाजपा बोर्ड में सफल बनाने में दिलचस्पी नही है।इस बाबत राजस्व निरीक्षक ओर गठित टीम के प्रभारी सुशील पुरोहित ने कहा कि हम 3 अक्टूबर से करवाई करेंगे चालान काटेंगे पर सिरोही प्लास्टिक मुक्त पर जवाब नही दे सके। समाजसेवी हाजी मोहम्मद हनीफ ने कहा कि पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान ओर सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान एक दिखावा प्लास्टिक पॉलीथिन आज भी बिक रहा जिला प्रशासन मौन क्यो