कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नहीं करवा रहे थे सफाई बार-बार हिंदू वेब के संरक्षक हरीश दवे द्वारा प्रशासन को जगाने का प्रयास किया आज उसी का फल है कि वहां पर आज सफाई दुरुस्त हो रही है और मंत्री जी भी उधर आ रहे हैं दवे द्वारा कहना है कि किसी भी समस्या को अगर गंभीरता पूर्वक लेते हैं तो सिरोही जिले में ऐसी कभी समस्या उत्पन्न नहीं होगी
सिरोही राजकीय महिला महाविद्यालय,जनजाति छात्रावास,स्काउट व गाइड ऑफिस,गर्ल्स स्कूल,नवीन,भवन, ओर नेहरू गार्डन में खेलने आने वाले हजारो छात्र छात्राये प्रतिदिन पूरे मार्ग की टूटी फूटी सड़क पे डाले गए निर्माण सामग्री,पॉलीथिन के बैग के प्रदूषण में आवागमन के परेशानियां झेलते थे
।जिसकी शिकायत महिला महाविद्यालय, गर्ल्स स्कूल प्रबंधन तथा महिला कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष नेहल गोयल लगातार जिला कलेक्टर,आयुक्त,सभापति से करते रहे और स#सिरोही वाले# चैनल में लगातार न्यूज दिखाने के बाद आज नगर परिषद प्रशासन हरकत में आया
और मंत्री जी के कार्यक्रम से पूर्व चारो ओर झाड़ियां, रेंगते सरीसृप,काटते मच्छरों के प्रवेश द्वार से लेकर गर्ल्स कॉलेज तक नियमित ओर ठेके पे लगे सफाई कर्मियों ने कॉलेज परिसर तक जेसीबी लगा साफ सफाई करवाई ओर मलबा ट्रेक्टरो से डम्पिंग यार्ड पहुचाया।