आजादी आंदोलन व सामाजिक समरसता के नायक थे गांधीजी।,,, प्रभारी मंत्री भाटी
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
सिरोही जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भवंरसिंह भाटी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने आजादी के आंदोलन के साथ-साथ देश में सामाजिक समरसता की स्थापना हो लोगो में छुआछूत,ऊंच-नीच, भेदभाव,जातिप्रथा,सामाजिक कुरूतियां समाज से दूर हो इसके लिए अंतिम समय तक काम किया इसलिए आज पुरी दुनिया उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर रही है सच में वे आजादी आंदोलन व सामाजिक समरसता के नायक थे।
वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सिरोही मुख्यालय में अंबेडकर भवन में आयोजित सेमिनार मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि देश में जाति भेद, अस्पृश्यता, सामाजिक अन्याय, महिलाओं का गौण दर्जा, श्रम को नीच समझना आदि अनेक कारण थे जिनसे हमारा समाज कमजोर बना।
उन सभी कारणों के निराकरण हेतु गाँधीजी ने विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आजादी की लड़ाई के साथ-साथ ही चलाए। उन्होने कहा कि गांधी जी एक निष्काम कर्मयोगी युगपुरूष थे जिन्होंने सत्य ओर अहिंसा के बल पर देश को कभी न अंत होने वाले अंग्रेजी सामा्रज्य से मुक्ति दिलवाई
भाटी ने कहा कि अंग्रेजी हुकुमत का उस समय उनका सूरज अंत नहीं होता था एसे समय में महात्मा जैसा एक महामानव आया जिसने बिना लाठी के बिना किसी बंदुक गोली के देश को स्वतत्रता दिलवाने का कार्य किया भाटी ने कहा कि जब अंग्रेजो के पास सारे संसाधन थे गांधी जी ने उन संसाधनों के खिलाफ देशवासियों को एकसूत्र में पिरोने का कार्य कर देश के गांव गांव तक पैदल यात्रा करके पुरे देश में आजादी का वातावरण तैयार किया उन्होंने कहा कि गांधीजी को विश्व पटल पर अंहिसा के प्रतिक के रूप में जाना जाता है
वर्तमान में विश्व को जब भी हिंसा से शांति की आवश्यकता महसूस होती है तब दुनिया में गांधीजी को याद किया जाता है
उनके विचार हमें ये संदेश देते है किविश्वमें ,आर्थिक,राजनेतिक,सामाजिक या किसी भी तरह की सत्ता प्राप्ति के लिए हिंसा करना अनुचित है भाटी ने कहा कि बुरा मत सोचो,बुरा मत देखो ओर बुरा मत कहो का आदर्श हमें हमारे जीवन में उतारना चाहिए उन्होंने कहा कि गांधी जी बहुत ही धार्मिक प्रुवत्ति के व्यक्ति थे वे सभी धर्मो का समान आदर करते थे । गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए गांधी जीवन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला द्वारा की गई सेमनिार के मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय के प्रोफंसर ज्ञानविकास मिश्रा नें गांधीजी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला इससे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व अपने उदबोधन में जिला कांग्रेस द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे गांधी सप्ताह के बारे में जानकारी दी । प्रभारी मंत्री ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया । महात्मा गांधी विद्यालय के बच्चों ने उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम तथा गंगा कलावंत ने वैष्णव जन गाकर उन्हे पुष्पाजंलि दी कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर हुसैन ने किया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पूर्व विधायक व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया,पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, चंदनसिंह देवडा,जिला प्रवक्ता संजय वर्मा जिला पदाधिकारी ,मुनव्वर हुसैन,उपाध्यक्ष राजेश गहलोत, रतनलाल प्रजापत, , कुलदीप सिंह देवड़ा,के.पी.सिंह डबाणी, सिरोही प्रभारी मोहनलाल सिरवी, सहित काफी तादाद में कांग्रेस के पदाधिकारी,सदस्य,जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता व नागरिक भी उपस्थित रहे।