सिरोही(हरीश दवे) सिद्ध चक्र पीठ आरासुरी अम्बाजी धाम में होमाष्टमी के दिन अम्बाजी के भक्तों का सैलाब दर्शनार्थ उमड़ा
।आस पास के गांव और सिरोही पिंडवाड़ा के अलावा देश के अन्य भागों से भी आरासना अम्बाजी के दर्शनार्थ भक्त पहुच रहे हैं।और माता रानी के दरबार अम्बे माँ के दर्शन करने शांति पूर्वक स्व अनुशाषित कतार बद्ध तरीके से दर्शन कर माँ को चुनरी प्रसाद चढ़ा मनोकामनाएं मांग रहे है
।समीप ही होमाष्टमी का हवन विद्वान ब्राम्हणों द्वारा किया जा रहा है।सिरोही देवस्थान बोर्ड और जिला प्रशाशन को आरासना अम्बाजी धाम को जिले में धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग यहां की जनता सदैव उठाती है।
तीन दशक पुर्व रोडवेज की ग्रामीण सेवा लोकल बस आरासना अम्बाजी यात्रियों को दर्शन करवाती थी और रोडवेज स्टॉपेज था।आज भी आरासना अम्बाजी के दर्शनार्थ आये यात्रियों को आबूरोड सिरोही डिपो से सीधी रोडवेज सुविधा एक दिन के लिए भी की हो तो अम्बाजी के भक्त दर्शनों से वंचित नहीं रहेंगे।
आरासुरी अम्बाजी में आज मेले उमंग ओर उल्लास का माहौल था और हर जन माँ अम्बे की भक्ति में लीन था।