रामजी मंदिर ट्रस्ट परिवार ने नरगिस का स्वागत किया धूमधाम से
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सद्भावना सौहार्द की मिशाल पेश कर किया नरगिस का स्वागत
रामजी मंदिर ट्रस्ट परिवार ने कार्यक्रम आयोजित कर किया स्वागत
आबूरोड। रामजी मंदिर ट्रस्ट परिवाद द्वारा सदभावना सौहार्द की मिशाल आबूरोड में पेश करते हुए नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी का स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया।
रामजी मंदिर ट्रस्ट परिवार के महंत आनंदशरण महाराज ने रामजी मंदिर कॉम्पलैक्स में कार्यक्रम आयोजित कर नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी का शॉल ओढाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस अवसर पर रामजी मंदिर के महंत आनंदशरण महाराज ने कहां कि हमे बहुत खुशी है कि युवा, मिलनसार, समाजसेवी नेत्री को पुन: नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष की कमान सौपी है। हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि रामजी मंदिर परिवार की तरफ से कायमखानी का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कायमखानी से आगामी नगरपालिका चुनाव से पूर्व शहर में विकास कार्य कराने के साथ सभी गरीब लोगो की मदद करने का आव्हान किया। इस अवसर पर रामजी मंदिर परिवार के वरिष्ठजन रामचंद मरम्मट ने कहां कि नरगिस कायमखानी के नगरपालिका में फिर से नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पार्टी मजबूत होगी। कायमखानी का स्वागत करके रामजी मंदिर परिसर ने सौहार्द की मिशाल पेश की है जो काबिले तारिफ है।
आबूरोड शहर में इसी तरह से प्रेम व सौहार्द का माहौल बना रहे यही कामना करता हूं। पालिका के पूर्व अध्यक्ष अश्विन गर्ग व वरिष्ठ पार्षद कमला पंजवानी ने कहां कि नरगिस कायमखानी का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। नियुक्ति के बाद नगरपालिका बोर्ड की बैठक बुला ली गई है।
कायमखानी को पुन: प्रतिपक्ष नेता बनाने के बाद पार्टी को बल मिलेगा और आगामी पंचायत व नगरपालिका चुनाव में पार्टी मजबूत होकर उभरेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद कांतिलाल परिहार, योगेश सिंघल, मीनू सैनी, दीपक सैनी ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन नगरपालिका के विधि सलाहकार अवदेश देवल ने किया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग, पार्षद कमला पंजवानी, कांतिलाल परिहार, दीपक सैनी, मीनू सैनी, योगेश सिंघल, रामजी मंदिर परिवार के महंत आनंदशरण, रामचंद मरम्मट, विधि सलाहकार अवदेशदान देवल, मोहन गोयल, अशोक कुमार अग्रवाल, कमल भाई, बाबू भाई, अधिवक्ता विपीन शर्मा, जफर तनवीर, लक्ष्मण भाई, रमेश टेलर, सचिन शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश परिहार, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंतिलाल मारू, एससी प्रकोष्ठ के देवीलाल भाटी, वरिष्ठ कांग्रेसी देवाराम मेघवाल, उमाशंकर मेघवाल, ब्लॉक सचिव दिलीप परवानी, पूर्व पार्षद हीरीदेवी मीणा, जितेन्द्र परिहार तरतोली, संजय माली, आबिद हुसैन, सुलेमान नागौरी, राजाराम भील, सोवल खारवाल, वसीम खान, इमरान खान, रिजवान खान, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक शाहरूख कायमखानी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव इमरान खान, छात्रसंघ अध्यक्ष भावेश सिंदल, ब्लॉक अध्यक्ष भव्य उपाध्याय, मीडिया जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह, केसाराम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।