सचिन पायलट का जताया आभार नेता प्रतिपक्ष को लेकर
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
पालिका में कांग्रेस के 10 पार्षदो मेें से 6 पायलट के समक्ष हुए उपस्थित विधायक लोढ़ा के साथ पायलट के आवास पर आभार प्रकट करने पहुंचे
आबूरोड नगर पालिका में नरगीस कायमखानी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किये जाने के बाद आज मंगलवार को आबूरोड नगर पालिका के कांग्रेस पार्टी के 10 पार्षदो में से 6 से पायलट के समक्ष उपस्थित होकर आभार प्रकट किया।
नगर पालिका आबूरोड में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद आज नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी कांग्रेस के 6 पार्षदों के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में विधायक संयम लोंढा के साथ प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात कर पार्टी द्वारा उन्हें नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पायलट को विश्वास दिलाया कि वे आगामी चुनावो में पार्टी को मजबुत करने को लेकर कोई कमी नही छोडेगें साथ ही पार्टी को मजबुती प्रदान करने के लिए सतत प्रयास करेगे।
इस अवसर पर विधायक लोढ़ा के साथ पायलट के आवास पर आभार प्रकट करने पहुंचे
जनप्रतिनिधियों कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया इस अवसर पर पायलट को बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना से आज भी सैकड़ों परिवार वंचित है इन परिवारों के नाम खाद सुरक्षा में जोडऩे के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएं इसके अलावा आबूरोड नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन स्वीकृत होने के उपरांत अब तक सीवरेज का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
सिवरेज के कार्य को तत्काल प्रारंभ करवाने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए जाए साथ ही गरीब परिवारों को स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे जारी नहीं किए जा रहे है जिसके चलते आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है सरकार के स्तर पर इस मामले में कोई निर्णय कर स्टेट ग्रांट के पट्टे जारी करवाने के लिए आदेश जारी करवाए जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवस स्वीकृत होने के उपरांत लोगो को आवास के स्वीकृत राशि नहीं मिल पा रही है सहित कई अन्य मांगों को भी पायलट के समक्ष रखा जिसे पायलट ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया
इस अवसर विधायक संयम लोढा, पीसीसी सदस्य एवं पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरीश चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, पीसीसी सदस्य एवं रेवदर विधान सभा के प्रत्याशी लखमाराम कोली, पूर्व पालिका अध्यक्ष अशिवन गर्ग, नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी, नेता प्रतिपक्ष पिंडवाडा संजय गर्ग, नेता प्रतिपक्ष सिरोही ईश्वर सिंह डाबी, नेता प्रतिपक्ष शिवगंज अब्बास अली, एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निम्बाराम गरासिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल राकेश रावल, वरिष्ठ पार्षद कमला पंजवानी, कांति परिहार, मीनू सैनी, योगेश सिंघल, दीपक सैनी, पूर्व पार्षद शिवशंकर शर्मा, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष शेर मोहम्मद, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंह, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष शमशाद अली अब्बासी मौजूद थे।