उपखंड अधिकारी ने ली गौशालाओं के प्रतिनिधि की बैठक
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही में स्थित गौशाला के संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा एसडीएम कार्यालय में ली गई बैठक में गौशाला प्रतिनिधि मौजूद थे
आज उपखंड क्षेत्र सिरोही में स्थित गौशाला के संबंध में चर्चा हेतु संबंधित गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ दोपहर को 3:00 बजे उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार के कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें सिरोही के उपखंड क्षेत्र की समस्त गौशाला के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और तहसीलदार मौजूद रहे
आज सुबह सभी गौशाला जो सिरोही क्षेत्र में स्थित गौशाला है उनमें अनुदान से लेकर गौशाला की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई चर्चा के दौरान सिरोही मैं आने वाली सभी गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे और इस मीटिंग को एसडीएम और तहसीलदार द्वारा संयुक्त बैठक ली गई
बैठक में पशुपालन विभाग से हेमंत गुप्ता उपनिदेशक मौजूद रहे और सभी गौशालाओं की व्यवस्था और गौशाला में दिया गया अनुदान के प्रति किस प्रकार गोवंश को संरक्षित किया जाए और गौशाला को किस प्रकार हाईटेक की जाए इसके ऊपर चर्चा की गई और आवारा पशुओं को लेकर भी एसडीएम हसमुख कुमार द्वारा भी कहा गया कि सिरोही शहर में घूमने वाले पशुओं को पकड़कर उन्हें अर्बुदा गोशाला में तुरंत भेजने का आदेश भी किया गया
अर्बुदा गौशाला से जगदीश भाई मौजूद थे और नगर पालिका को भी हिदायत दी गई है कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बीच सड़क में जो पशु घूम रहे हैं उन्हें गौशाला तक पहुंचाई जाए और किसी को भी किसी प्रकार की हानि नहीं हो इस की हिदायत दी गई और प्रत्येक गौशाला को यह भी कहा गया है कि जिस प्रकार सिरोही में गोवंश विचरित कर रहा है उन्हें पास की गौशाला तक पहुंचाया जाए जिससे इस समस्या का समाधान कुछ हद तक सही हो सके