By Sirohiwale
श्री साईनाथ सेवा संस्थान के द्वारा अलग-अलग केस में आपातकालीन स्थिति में रक्तदान करवा पांच जनों को नवजीवन मिला।
प्रथम केस में मंजू देवी गरासिया निवासी मालवा को डिलीवरी केस में संस्था से जुड़े श्री जितेंद्र सिंह बारहड़ ने अपना ओ पॉजिटिव ब्लड दिया। मंजू देवी का हिमोग्लोबिन केवल 2.8 पॉइंट था।
रक्ताल्पता के कारण ऑपरेशन संभव ना होते हुए उन्हें बाहर रेफर किया जा रहा था। जिससे उन्हें व होने वाले बच्चे की जान को खतरा था। जितेंद्र सिंह जी ने संस्था द्वारा सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई व अपना रक्तदान कर सफल ऑपरेशन संभव कराया।
दूसरे केस में राकेश वैष्णव ने एक्सीडेंट केस में बुरी तरह से घायल बालदा निवासी मोटाराम को रक्तदान कर सफल उपचार संभव कराया। इसी तरह संस्था से जुड़े विकास सोलंकी, पंकज वैष्णव एवं दिनेश प्रजापत ने डिलीवरी केस में आपातकालीन परिस्थितियों मैं रक्तदान कर सफल ऑपरेशन संभव कराते हुए जच्चा व बच्चा को नवजीवन दिया।
संस्था अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने बताया कि उनकी टीम रक्तदान को एक मिशन के रूप में लेकर कार्य कर रही है। सिरोही सरकारी अस्पताल से कोई मरीज बाहर रेफर ना होवे इस हेतु टीम घर- घर पहुंच एवं रक्त जांच शिविर के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर उन्हें रक्तदान का महत्व समझा यह पुनीत कर्म कराते हैं।