By Sirohiwale
सोजत | स्थानीय पुलिस ने सोमवार शाम को एनएच 162 स्थित खोखरा ग्राम पुलिया के पास एक पिकअप में भरकर खनन के लिए ले जाई जा रही करीब 97 किलो विस्फोटक सामग्री को बिना अनुज्ञा पत्र परिवहन करने पर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। चंडावल चौकी प्रभारी भल्लाराम विश्नोई ने बताया कि प्रदेश में चल रहे चुनाव के तहत पिछले कई दिनों से फोरलेन हाईवे पर चल रही नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप की जब जांच की गई तो उसमें कुछ संदिग्ध भरा होने पर सामान की जांच की गई। जांच के दौरान कट्टों में भरी सामग्री का निरीक्षण किया तो उसमे खान में विस्फोट के लिए काम में लिए जाने वाली विस्फोटक सामग्री मिली। जिसमें करीब 45 किलो अमोनियम नाइट्रेट तथा 26 किलो कोडेक्स वायर व 25 किलो पिके बारूद गुलिया कुल मिलाकर करीब 97 किलो विस्फोटक सामग्री बिना अनुज्ञा पत्र के मिली। इस पर चालक सोजत निवासी जीतेंद्र ब्राह्मण को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसने सोजत के आसपास आई हुई खानियों में अवैध खनन के लिए इस विस्फोटक को उपयोग में लाने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।