कोंग्रेस से महेंद्र मेवाडा सभापति का नामांकन किया दाखिल
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
संयम लोढ़ा द्वारा सभापति के ऊपर मनु मेवाड़ा पर लगाई मुहर
सिरोही नगर परिषद सभापति चुनाव नामांकन के आखिरी दिन पार्षद महेंद्र मेवाडा ने विधायक संयम लोढा,आबूरोड यूटीआई के पुर्व अध्यक्ष हरीश चौधरी,मुख्तियार खान,विनोद देवड़ा के साथ नगर परिषद के सभागार में उपखण्ड अधिकारी हसमुख कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कोंग्रेस पार्टी और विधायक संयम लोढा को आभार जताते हुए कहा पार्टी ओर जनता ने जो मुझपे भरोसा ओर विश्वास जताया है में उस पे खरा उतरने का प्रयास करूंगा।ओर विधायक संयम लोढा के नेतृत्व ओर मार्गदर्शन में कोंग्रेस का नव निर्वाचित बोर्ड सिरोही नगर के विकास में नया आयाम ओर इतिहास रचेंगा।।
उल्लेखनीय है कि कोंग्रेस से सभापति के उम्मीदवार की घोषणा होने से पहले ही "सिरोहीवाले.इन" (Sirohiwale.in) ने मनोहर मेवाडा को सभापति का टिकट मिलने की घोषणा कर दी थी।।मेवाडा के नामांकन दाखिल करने के बाद नगर की जनता में भी खुशी की लहर चली की सेवा भावी, शिक्षा और समाज के कमजोर तबके के हितैषी मनोहर मेवाडा ओर यह बोर्ड 40 साल बाद सिरोही में भरस्टाचार के गढ़ ध्वस्त कर उत्तरदायी जवाब देह शाशन नगर वासियो को देकर विकास की गति प्रशस्त करेगा। सोशल मीडिया पर भी मन्नू मेवाड़ा का नाम सक्रिय रुप से चल रहा था और विधायक ने भी कहीं ना कहीं लोगों की भावनाओं को भी देखते हुए और इनके कार्यकुशलता को भी देखते हुए इन को आगे रखते हुए मोर लगाई है
नामांकन दाखिल करने का समय दोपहर तीन बजे से पहले कोन्ग्रेस में बगावत होती हैऔर भाजपा भी नामांकन दाखिल करती है या मनोहर मेवाडा निर्विरोध सभापती बनते है इस पर सबकी नजर है।