समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत विश्व दिव्यांग दिवस खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजित
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वातावरण निर्माण अन्तर्गत दिव्यांग बालकों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक/साहित्यिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन सर के.एम. खेल मैदान में किया गया।
कार्यक्रम का समापन सर के.एम. स्कूल के विकास रंगमंच पर मुख्य अतिथि श् जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलक्टर ने कहा ‘‘हम दिव्यांगजनों की शक्ति को पहचान कर उन्हें आगे बढाने में सहयोगी बनें।
इनके अन्दर छिपी प्रतिभाओं को उजागर कराकर क्षेत्र का नाम रोशन करें।‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महेन्द्र मेवाडा सभापति नगर परिषद सिरोही ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इन बालकों के प्रति नगर परिषद तथा स्वयं की ओर से यथा योग्य सहयोग करने की पेशकश की।
कार्यवाहक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कान्तिलाल खत्री ने समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सिरोही व श्रीमती लक्ष्मी देवी सीडीईओ सिरोही, महेन्द्र मेवाडा सभापति नगर परिषद सिरोही, सुनिल गर्ग समाज कल्याण अधिकारी सिरोही द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में फिरोज मेरवानजी अंधजन पुनर्वास केन्द्र आबूपर्वत द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों एवं उपस्थित संभागियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। प्रातः शहर के दिव्यांगजनों से हरी झण्डी दिखाकर विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की एक रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई हम किसी से कम नहीं तथा हम अपंग नही दबंग है का सन्देश शहरवासियों को दिया। सम्पूर्ण जिले से लगभग 300 दिव्यांग बालक/बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों, शिक्षकों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में आने वाले बालक/बालिकाओं, अभिभावकों, शिक्षकों को यात्राभत्ता, अल्पाहार, भोजन, पुरस्कार आदि का व्यय समग्र शिक्षा अभियान सिरोही द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। शहरी क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ साथ गंगा कलावन्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सिरोही, एसीबीईओ दीपक गहलोत, एपीसी कान्तिलाल खत्री, दुर्गेश गर्ग, भंवर सिंह सहा. समाज कल्याण अधिकारी, विपिन डाबी एडीईओ प्राशि, कमलेश ओझा आरपी सिरोही, कैलाश जीनगर समन्वयक समावेशित शिक्षा, मोहनलाल, शैतानराम आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सुनिल गुप्ता आरपी द्वारा किया गया।