भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही, का दायित्व एवं शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही नगर के प्रथमेश गार्डन में अतिविशिष्ट एवं भव्यातिभव्य आयोजन के तहत देवनगरी शाखा सिरोही का शपथग्रहण समारोह मुख्य अतिथि श्री दिनेश जी पण्डया, वरिष्ठ महाप्रबंधक जे के लक्ष्मी सीमेंट एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रद्युमन कुमार जैन राष्ट्रीय चैयरमैन (संस्कार) भारत विकास परिषद की गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न हुआ ।
समारोह में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामन्त्री आदरणीय देवदत्त शर्मा का सानिध्य भी रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदरणीय श्री दिनेश जी पंड्या एवं अध्यक्ष आदरणीय प्रद्युमन कुमार जैन तथा दुर्गा दत्त शर्मा द्वारा दीप प्रचलन कर सामूहिक राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाकर किया गया । मंच पर आसीन अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
देवनगरी शाखा के नवनियुक्त सचिव नरेंद्र पाल सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं परिषद की भावी कार्य योजना के विषय में बताया साथही भारत विकास परिषद की यह नई इकाई परिषद के लक्ष्य को संपर्क सहयोग संस्कार सेवा एवं समर्पण के मध्यम से परिषद को नए आयाम तक ले जाने का विश्वास दिलाया ।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव जगदीश शर्मा द्वारा परिषद का क्रियात्मक परिचय कराया गया तथा नव गठित शाखा के नये तैयालीस सदस्यों को शपथग्रहण करवाया एवं लेपिल पिन प्रदान किए । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दायित्व की शपथ प्रांतीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़ ने करवाया।
प्रद्युमन कुमार जैन एवं देवदत्त शर्मा द्वारा नव गठित शाखा को चार्टर प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर श्री दुर्गा दत्त शर्मा ने सुंदर मनोभावों के साथ महान सांस्कृतिक मूल्यों का पुनरउद्धार का उसे संपुस्थित करने का आह्वान किया
कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री दिनेश जी पंड्या ने संस्कार की आवश्यकता एवं प्रतिबद्ध टीम द्वारा समाज के पिछड़े एवं वनवासी क्षेत्रों में सेवा प्रकल्प के विषय में जानकारी दी ।
अध्यक्ष उद्बोधन मैं प्रद्युमनकुमार जैन द्वारा संवेदनशील समाज की महत्ता पर बल देते हुए सेवा और संस्कार के मध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं समाज उत्थान पर बल दिया ।
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मन्त्री श्री पदमा राम जी चौधरी,सिरोही जिला प्रभारी श्री महावीर सिहं जी ,प्रांतीय महिला प्रमुख श्रीमती शोभा गौड़, डॉ कांतिलाल बोहरा, डॉ जगदीश आर्य, रवि भारद्वाज कुंदन सिंह देवड़ा आनंद प्रकाश मिश्रा, प्रवीण खत्री, भूपेंद्र सिंह लोढ़ा, शिरीष जैन , राजीव चोरसिया, मनीष जोशी एवं पिंडवाड़ा शाखा, सुमेरपुर शाखा, सिरोही शाखा के पदाधिकारीयों सहित सिरोही शहर के प्रबुद्धजनों एवं मातृशक्ति की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
आभार प्रदर्शन शाखा अध्यक्ष श्री दिलीप जी चौधरी एवं मंच संचालन श्री दिलीप सिंह दीपक द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही गरिमामय एवं भव्यता के साथ एवं स्वरुचि भोज के बाद सम्पन्न हुआ।