प्रतिस्पर्धा के इस दौर में व्यापारियों को गुणवत्ता के साथ व्यापार और क्वालिटी में साख बढ़ानी होगी : विधायक लोढा
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही व्यापार मंडल ने किया नगर के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्वागत,नगर के विकास में सबको मिलजुल के कार्य करना होंगा, आवारा पशु की समस्या समाधान ओर सफाई व्यवस्था दुरस्त करने में सबको संकल्प के साथ करना होगा कार्य।।
देवनगरी सिरोही सिरनवा की वादियों में स्तिथ गार्डन में सिरोही व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने विधायक संयम लोढा,नव निर्वाचित सभापति महेंन्द्र मेवाडा,उप सभापति जितेंद्र सिंघी ओर कोंग्रेस पार्षद पिंकी रावल,माहरूफ़ कुरेशी,मनोज पुरोहित समेत कोंग्रेसी पार्षदो का साफा पोषी माल्यार्पण कर भव्य स्वागत अध्यक्ष हजारीमल छिपा,समाजसेवी रघुभाई माली,खेताराम माली,नारायण माली,अंकुर रावल,राजेश रावल,रणछोड़ राज पुरोहित ओर नगर के गणमान्य व्यापारियों ने किया।
इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको व्यापार के तौर तरीकों में जमाने के बदलाव के हिसाब से तब्दीली लानी होगी अब व्यवसाय में वही टिकेगा जिसके पास क्वालिटी ओर गुणवत्ता होगी।उन्होंने व्यापार संघ और सभापति से मुताबिख हो के कहा कि हम नगर परिषद के सफाई व्यवस्था सिस्टम से नगर की सफाई व्यवस्था और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नही कर सकते हमे मिल जुल के कार्य योजना बनाने के साथ संकल्प लेना होगा और सख्ती के साथ मिशन बना के काम करना होंगा तब ही बदलाव सम्भव है
।विधायक लोढा ने सभी व्यापारियों को आभार जताते हुए कहा कि वो सदैव नगर के विकास में आपके साथ है आपने कोंग्रेस का बोर्ड बनाया इसके लिए में आपका आभारी हूं।पर व्यक्तियों के बदलने से परिवर्तन नही होता परिवर्तन हमे हमारे संकल्पों से करना होगा।
सभापति महेंद्र मेवाडा ने उनके सत्कार के लिए व्यापार महासंघ को आभार जताया और कहा कि में भी एक व्यापारी हु।आज कोंग्रेस का बोर्ड बना उंसमे नगर के व्यापारियों की अहम भूमिका है।उप सभापति जितेंद्र सिंघी,पार्षद अनिल ऐरन ओर सिरोही व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हजारी मल छिपा ने भी अपनी बात रखी।
हिंदुवेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने कहा कि आज अगर व्यापार मंडल नगर परिषद के साथ कंधे से कंधा मिला दे तो विधायक संयम लोढा की कमान में शिरोहो नगर परिषद सभापति श्री मन्नू मेवाडा एक नवीन सिरोहो के परिवर्तन और विकास के सारथी बन सकते है।