वर्तमान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
सिरोही राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 20 से 22 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिवस जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं परिसर के बाहर विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की स्टाॅले लगाई गई।
प्रभारी मंत्री विधायक संयम लोढ़ा द्धारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
उच्च शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी एवं विधायक संयम लोढा ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया ।
राज्य सरकार द्धारा गत एक वर्ष में जनहित में लिए गए फैसलों एवं विकास कार्यो पर राजस्थान एवं सिरोही जिले के विकास कार्यो को चित्रपट के माध्यम से प्रदर्शित प्रदर्शनी का जिला प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, विधायक संयम लोढा, सभापति महेन्द्र मेवाडा, शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, चन्दनसिंह देवडा , महात्मा गांधी दर्शन समिति के संयोजक राजेन्द्र सांखला, व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, अति0 जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई ने अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात् राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जिले में कराए गए विकास कार्यो व विभिन्न विभागों द्धारा अर्जित उपलब्धियों को लेकर तैयार जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन कलेक्ट्री सभागार में किया गया।
स्कूटी का किया वितरण
प्रदर्शनी में ही प्रभारी मंत्री द्धारा बिखरी आबादी क्षेत्र की जनजाति छात्राओ जिनके 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त होने से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्धारा शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत निःशुल्क 5 स्कूटी का वितरण किया गया।