By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश देव
सिरोही राजकीय महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के छंष्ठम दिवस के प्रथम सत्र का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. कमला बन्धु की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर उन्होने अपने संबोधन में छात्राओं को जीवन में अनुशासन एवं समाज सेवा का का महत्व बताया एवं अपने आस पास स्वच्छता रखने का सुझाव दिया। इसी सत्र में छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गयी।
शिविर के द्वितीय सत्र में महिला चेतना मंच की अध्यक्ष सुश्री रतन बाफना ने विधिक प्राधीकरण के अन्तर्गत महिला अधिकारों की जानकारी देते हुए महिला उत्पीडन के विरूद्ध सरकार द्वारा किये गये कानुनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की।
साथ ही शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती राजकुमारी ने किया।
इस अवसर पर सह आचार्य श्री मनीष सक्सैना, डाॅ शैलेन्द्र सिंह राठौड़ सहायक आचार्य डाॅ. रेणु, श्री विमल कुमार यादव, श्री मनीभुषण मीणा एवं श्रीमती प्रिया मीणा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष मनीषा माली ने शिविर को बहुत उपयोगी बताते हुए अपने अनुभव बताए