एसपीएल से पहले जैन समाज के वरघोड़े में जोरदार झांकिया
खेलBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
उद्घाटन मैच सेमी फाईनल सिरोही बनाम हैदराबाद
सिरोही आज से प्रारम्भ हुए जैन समाज के स्नेह मिलन सम्मेलन व सिरोही प्रीमियर लीग क्रिकेट के महाकुंभ पर विशाल वरघोड़ा लाभार्थी परिवार अरुण शान्ति ग्रुप,नवोकैम,पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ग्रुप के आवास से निकला
जिसमें विधायक संयम लोढ़ा व सभापति महेन्द्र मेवाड़ा ने भी शिरकत की। वरघोड़ा भव्यता से निकाला गया जिसमें सेकड़ो जैन प्रवासी बन्धुओ ओर क्रिकेट टीमो ने शिरकत की।
वरघोड़े का आकर्षण गजराज, घुड़ सवार,बेल गाड़ी,आदिवासी नर्तक,ओर पंजाबी बेंड का कौशल प्रदर्शन ओर कई प्रकार की झांकिया आकर्षण का केंद्र रहे निकाला गईश्वर घोड़े के अंदर कई प्रकार की झांकियां और हाथी घोड़े और पंजाब से बैंड भी आए हुए थे इसमें सभी टीम अपनी अपनी जर्सी में मे थी और सभी टीम ने बड़ी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को चार चांद लगा
दिए सिरोही में ऐसा भव्य वरघोड़ा कई वर्षों के बाद जैन समाज के द्वारा निकाला गया जो पैलेस रोड नीलमणि चैक, सदर बाजार,सरजावाव दरवाजा, जेल रोड़ होते हुए अरविंद पैवेलियन पहुचा जिसमे युवा और युवतियां डीजे की धुन में थिरक रहे थे
और अहिंसा सर्किल पे ,वी लव सिरोही ,के होर्डिंग पे पोज ओर सेल्फी लेते दिखे।अरविंद पैवेलियन पहुचने के बाद चैविहार करने वालो ने भोजन प्रसादी ली।और साय काल पश्चात नगर के प्रमुख जैन मन्दिरो में सभी टीम के खिलाड़ियों ने आरती में भाग लिया।श्री जैन संघ ने किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रख व्यवस्थाएं बनाई गई है।
शोभा यात्रा के दौरान पुलिस उप अधीक्षक,सिरोही, कोतवाली प्रभारी सिरोहो और पुलिस प्रशासन सुरक्षा एवम नगर परिषद प्रशाशन ने भी साफ सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग दिया।और सभी जिन्होंने हम इस मौके पर पूरी व्यवस्था योगेश बोबावत, निशांत गेमावत, निरंजन भाई, लाला भाई, विपिन भाई और अनेक जैन महानुभावों ने बहुत सहयोग दिया
इस भव्य वरघोडे में विधायक संयम लोढा,ओर सभापती महेंन्द्र मेवाडा,उप सभापति जितेंद्र सिंघी ने भी शिरकत की। इस भव्य जैन क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल प्रातः सात बजे सिरोहो बनाम हैदराबाद के मध्य खेला जाएगा।