सिरोही पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने चेताया, अवैध पार्किंग ओर अस्थायी अतिक्रमियों पे गिरेगी गाज।
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही नगर के मुख्य मार्ग ओर चौराहों में सड़क जाम करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई
सिरोही जिला मुख्यालय शिरोहो में नगर पालिका में पहले पच्चीस वार्ड थे और अब 35 वार्ड बन गए।विगत 40 साल में भाजपा का लगातार बोर्ड रहा और एक बार विधायक संयम लोढा के कार्यकाल निर्दलिय सभापति जयश्री राठौड़ का बोर्ड बना लेकिन सिरोही नगर की बढ़ती आबादी मे नगर परिषद, ओर यातायात पुलिस की मिलीभगत से समूचे सदर बाजार,नगर परिषद रोड, धर्मशाला रोड, आयुर्वेदिक चौराहा,पैलेस रोड, आयुर्वेदिक, राजमाता धर्मशाला,जेल रोड गौरव पथ सनवाग खेत,गोयली चौराहा,बाबा रामदेव होटल चौराहा सर्बत्र नियमो के विपरित अवैध पार्किंग ,वाहन स्टैंड ओर पूरे बाजार में अस्थाई अतिक्रमणों की भरमार हो गई।
जिला मुख्यालय के अनेक दुकानदारों ने जान बूझ कर माहवारी किराया लेकर अवैध अस्थाई अतिक्रमनो को पनपा आम जन व सीनियर सिटीजन,महिलाओं को आवागमन में भारी बाधा का बरसो से सामना करना पड़ा।सदर बाजार के बेमतलब रोड डिवाइडरों के बीच मुख्य सड़क के दोनों ओर ज़ेबरा लाइन की धज्जियां उड़ा सिरोही नगर परिषद एएसआई ओर यातायात पुलिस के सरंक्षण से अवैध अस्थाई अतिक्रमण शहर की सुंदरता पर कालिख पोत नगर की जनता के आवागमन में बाधक बने है।
नित रोज सवेरे 5 बजे से सरजावाव दरवाजा,जैन ट्रांसपोर्ट,सरजावाव दरवाजा में होने वाले ट्राफिक जाम को यातायात पुलिस ,ओर नगर परिषद विशेष इरादों से कार्रवाई नही करती।
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा की कल हुई प्रेस कॉफ्रेंस के बाद" सिरोही वाले"युट्युब चैनल द्वारा नगर परिषद में मुख्य मार्गो ओर चौराहो के अतिक्रमण की समस्या ध्यान में लाने के बाद आज जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा के निर्देशों पर पुलिस उप अधीक्षक सर्किल सिरोही अंकित जैन ने सिटी कोतवाली थानाधिकारो बुद्धाराम विश्नोई ओर पुलिस जाब्ते के साथ नगर के प्रमुख मार्ग ओर चोराहों पे पैदल मार्च पास्ट कर व्यपारियों, ओर अस्थाई अतिक्रमियों को कड़ी चेतावनी दे कर अवैध पार्किंग, ओर अस्थाई अतिक्रमणो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।
और नियमो के विपरीत खड़े बाइको को धर्मशाला चौराहे पे सीज कर चालान की कार्रवाई की।।हालांकि नगर परिषद कल सम्पन्न हुई बोर्ड मीटिंग में भी शहर के सौंदर्यीकरण ओर स्वच्छता ओर अवैध अस्थायी अतिक्रमणो को हटाने का मुद्दा उठा।पर जनता को नगर परिषद से तो उम्मीद नहीं पर आज डिप्टी साहेब ओर कोतवाली इंचार्ज के तेवर को देख लगा कि अब हालात बदल सकते है