सिरोही माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को सुनार वाडा स्तिथ मुरलीधर जी मन्दिर का पाटोत्सव वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसमें सिरोही से बाहर व्यवसाय रत सुनार बन्धुओ ने भी सपरिवार हिस्सा लिया।
पाटोत्सव के अवसर पर सवेरे प्रभात फेरी निकली और ब्रम्ह मुहूर्त में भगवान मुरलीधर जी का अभिषेक हुआ।
तत्पश्चात विश्व शांति निमित विष्णु महायज्ञ के बाद विजय मुहूर्त में मन्दिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ और शाम को मन्दिर से वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गों से नाचते गाते गुजरा जगह जगह वरघोड़े का ओर देव पालकियों का स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई।नीलमणि चौक पहुचने पर मुरलीधर जी की पालकी के साथ कंसारा समाज का चामुंडा माताजी से आ रहे वरघोड़े का संगम हुआ जिसका सुनार समाज ने स्वागत किया।वरघोड़ा पुनः मुरलीधर जी मन्दिर विसर्जित हुआ और महाआरती के बाद सबने महाप्रसादी ग्रहण की
रात्रि में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बड़े बूढ़े बच्चों युवा युवतियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी और ओर इस दौरान समाज मे शिक्षा के क्षेत्र और अध्ययन में अच्छे अंक लाने वाली प्रतिभाओं ओर सांस्कृतिक आयोजन में जोरदार प्रस्तुति देने वालो का सम्मान और पारितोषिक दिए गए।