सिरोही निकटवर्ती पाड़ीव कस्बे के श्री खेतलाजी मंदिर की गली में वेलकम पब्लिक स्कुल में दस वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव मनाया गया।स्कूल में नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा वीणा वादन नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुभारंभ सरस्वती माता की तस्वीर के सामने अतिथि सरपंच देसाराम मेघवाल,भामाशाह जितेंद्र अग्रवाल, मफाराम हीरागर,कमलेश राणा ने दिप प्रज्वलित कर किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान इंद्रकुमार के हाथों अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया गया।स्कुल प्रांगण में छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, घूमर,देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर ग्रामवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में ग्रामीणों ने नृत्य करने वाले बालको को नकद राशि देकर हौशला अफजाई किया व इसी कार्यक्रम में पहली से आठवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले को सरपंच देसाराम के हाथों स्मृति चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया।
आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच देसाराम मेघवाल,जितेंद्र अग्रवाल,हिदाराम प्रजापत, सुरेश पुरोहित,नारायण मेघवाल,वार्ड पंच रूपाराम मेघवाल,अजाराम मेघवाल, अशोक मेघवाल,शेलसिह चौहान,वार्ड पंच जितेन्द्रसिंह सोलंकी,लक्ष्मण देवासी,डूंगाराम देवासी,भोमाराम लखारा,सकाराम मेघवाल, रणजीत रावल,जितुभाई सेन,हिमाशु अग्रवाल,दीपक राव,महेंद्र ओझा,बंटी मेघवाल,महेंद्र मेघवाल,जितुभाई पुरोहित समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।